एफएनएन, रुद्रपुर: जूनियर चैंबर इंटरनेशनल के वरिष्ठ सदस्य संघ का अभुदय नाम से 29 अप्रैल को होटल ओबराय आनंद बरेली में गठन किया गया, जिसकी जोन चेयरमैन के रूप में जेसी राजेश शर्मा द्वारा शपथ ग्रहण की गई। अभी तक सीनियर सदस्य संघ का कार्यभार मंडल अध्यक्ष मंडल 2 के अभिनव गुप्ता जी के पास था, जिन्होंने विधिवत अपना कॉलर व हेमा जोन चेयरमैन जैसी राजेश शर्मा को कल शाम 8:30 बजे सौंपते हुए वरिष्ठ सदस्य संघ का विधिवत अभुदय किया।
इस अवसर पर वरिष्ठ सदस्य संघ का कार्यकारिणी का गठन हुआ, जिसमें जॉन उपाधि उप चेयरमैन जेसी सुधांशु अग्रवाल एवं जॉन सचिव जैसी तरुण सक्सेना नियुक्ति हुईं।
इस अवसर पर विभिन्न शहरों से आए 50 से भी अधिक सदस्यों के गरिमामय उपस्थिति में वरिष्ठ मंडल सदस्य संघ का शुभारंभ अबुजा शीर्षक के अंतर्गत किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व मंडलाअध्यक्ष जेसी तरुण सक्सेना, जेसी किशन गुप्ता, वरिष्ठ सदस्य जेसी बद्री खंडेलवाल, जेसी कल्पना पांडे, जेसी संजय आनंद, जेसी सेनेटर अरुण अग्रवाल, जेसी सेनेटर सुधांशु गुप्ता समेत अनेक जेसी सदस्य एवं महिला जेसी उपस्थित थी। उक्त कार्यक्रम में रायबरेली से जेसी सर्वेश श्रीवास्तव, जेसी गौरव जैन, जेसी अनुराग मिश्रा, जेसी सुशील घई, जेसी जितेंद्र शर्मा आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन जैसी राजीव सिंघल द्वारा किया गया।