Saturday, April 12, 2025
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeमनोरंजनएक और फिल्मी सितारे ने गले लगाई मौत

एक और फिल्मी सितारे ने गले लगाई मौत

एफएनएन, मुंबई: बॉलीवुड और छोटे पर्दे के सितारों के सुसाइड करने का सिलसिला जारी है। सुशांत सिंह राजपूत का मामला अभी चर्चा में है कि टीवी एक्टर समीर शर्मा ने खुदकुशी कर ली है। उन्होंने मुंबई में अपने घर पर आत्महत्या की है। समीर शर्मा ने कहानी घर-घर की सीरियल में काम किया था।

Sameer-Sharma-suicide

समीर शर्मा ने मलाड पश्चिम स्थित नेहा सीएचएस बिल्डिंग में अपने घर पर फांसी लगाकर जान दी। उसने 2-3 दिन पहले खुदकुशी की है। जब पुलिस फ्लैट के अंदर पहुंची तो बॉडी डिकंपोज होना शुरू हो चुकी थी। मलाड पुलिस के अनुसार, समीर ने इसी साल फरवरी में ये अपार्टमेंट किराए पर लिया था। बुधवार को रात की ड्यूटी के दौरान चैकीदार ने समीर शर्मा के शव को लटकता हुआ देखा। समीर का शव किचन में पंखे से लटक रहा था। सुसाइड नोट पुलिस को नहीं मिला है। पुलिस इस केस में फाइनेंसियल एंगल को भी खंगाल रही है।

कई सीरियल में किया समीर ने काम

समीर शर्मा ने टीवी के कई शो में काम किया था। वे कहानी घर घर की, ये रिश्ते हैं प्यार के, लेफ्ट राइट लेफ्ट, ज्योति, गीत हुई सबसे पराई, 2612, दिल क्या चाहता है, वीरानगली, वो रहने वाली महलों की, आयुष्मान भव, इस प्यार को क्या नाम दूं? एक बार फिर, भूतू में नजर आए थे। इन दिनों वे सीरियल ये रिश्ते हैं प्यार के में शौर्या महेश्वरी का रोल प्ले कर रहे थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments