
एफएनएन, उत्तराखंड: भगवान बद्रीनाथ धाम और केदारनाथ धाम में अब गैर-हिंदुओं का प्रवेश वर्जित होगा. बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर कमेटी (BKTC) ने अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी ने इसकी घोषणा की है. आगामी बोर्ड बैठक में ये प्रस्ताव पारित होगा. मंदिर समिति अब विधिवत अनुपालन सुनिश्चित करेगी. बीकेटीसी के अधीन में ये प्रतिबंद लागू होगा. ये प्रतिबंध समिति के अंतर्गत आने वाले सभी मंदिरों में लागू होगा.
अध्यक्ष का कहना है कि ‘देवभूमि उत्तराखंड की धार्मिक और सांस्कृतिक परंपराओं की रक्षा सर्वोपरि है. केदारखंड से लेकर मानसखंड तक स्थापित मंदिर श्रृंखला में परंपरागत रूप से गैर हिंदुओं का प्रवेश प्रतिबंधित रहा है, लेकिन गैर बीजेपी सरकारों के समय परंपराओं का उल्लंघन होता रहा है. ऐसे में परंपराओं का विधिवत अनुपालन सुनिश्चित हो सके, इसके लिए ठोस कदम उठाए जाएंगे.’
अध्यक्ष के मुताबिक राज्य सरकार और मंदिर समिति के समन्वय से देवभूमि की पवित्रता और परंपराओं की रक्षा और ज्यादा प्रभावी ढंग से की जा सकेगी. इसके लिए बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति प्रभावी कदम उठाने जा रही है.






