Sunday, November 24, 2024
spot_img
spot_img
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeराज्यउत्तराखंडक्रिसमस और नववर्ष को लेकर कॉर्बेट के सभी ज़ोन फुल

क्रिसमस और नववर्ष को लेकर कॉर्बेट के सभी ज़ोन फुल

एफएनएन, रामनगर : उत्तराखंड में बर्फीले क्षेत्रों के पर्यटक स्थल भले ही अभी खाली हों औऱ भले ही लोग बुकिंग कैंसिल करवा रहे हों लेकिन नए साल से पहले ही विश्व प्रसिद्ध जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में पर्यटकों ने डेरा डाल दिया है। रामनगर में नव वर्ष व क्रिसमस को लेकर कॉर्बेट के सभी जोन फुल हो चुके हैं, साथ ही कॉर्बेट के आसपास के रिसोर्ट भी लगभग पैक हो चुके हैं, जिससे पर्यटन कारोबारियों में खुशी है। बता दें कि विश्व प्रसिद्ध जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में वन्यजीवों का दीदार करने के लिए पर्यटकों में खासा क्रेज देखा जाता है। कॉर्बेट पार्क के जंगलों की जैव विविधता को देखने के लिए देश-विदेश से पर्यटक कॉर्बेट पार्क रामनगर से पहुंचते हैं, इसलिए पर्यटक छुट्टी मिलते ही कॉर्बेट का रुख करते हैं। बता दें कि इसी को लेकर हर साल की तरह इस बार भी क्रिसमस व नववर्ष को लेकर पर्यटकों ने एडवांस बुकिंग करा ली है। कॉर्बेट के सभी जोनों के विश्राम कक्ष और जिप्सी डे सफारी परमिट को पर्यटकों द्वारा ऑनलाइन बुक करा लिया गया है। कुछ पर्यटक द्वारा जो पर्यटक शांत क्षेत्रों में नव वर्ष व क्रिसमस बनाना चाहते हैं, उन्होंने भी कॉर्बेट पार्क के अंदर बने विश्राम कक्षों में अपनी बुकिंग करवा ली है।

बता दें कि कॉर्बेट पार्क के सभी जोनों में बने कक्ष लगभग नाइट स्टे के लिए 5 जनवरी तक फुल है। ऐसे में जिन पर्यटकों को नाइट सफारी के लिए कक्ष नहीं मिल पा रहा है। वह पर्यटक मायूस भी हो रहे हैं। बता दें कि इन पर्यटकों को किसी के द्वारा बुकिंग कैंसिल करवाने पर ही कक्ष उपलब्ध हो पाएंगे। विश्व प्रसिद्ध जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क के ये जोनों में प्रयटकों ने डे विजिट व नाईट सफारी के लिए बुकिंगें करवाई है जिसमे ढिकाला पर्यटन ज़ोन, बिजरानी पर्यटन जोन, झिरना पर्यटन जोन, गर्जिया पर्यटन जोन, सोना नदी पर्यटन जोन, दुर्गा देवी पर्यटन जोन, पाखरो पर्यटन जोन, मुडियापानी पर्यटन जोन तमिल है। यह कॉर्बेट पार्क के भ्रमण जोन है, जहां वन्यजीवों के दीदार के लिए देश-विदेश से पर्यटक पहुंचते हैं। विश्व प्रसिद्ध जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क के इन जोनों में रात्रि विश्राम की व्यवस्था है। वही वरिष्ठ नेचर गाइड संजय छिम्वाल कहते हैं कि लॉकडाउन के बाद एक उत्साह पर्यटकों में इस वक्त देखा जा रहा है जिससे सभी कॉर्बेट में कार्य करने वाले व्यवसायियों में खुशी है। बता दें नव वर्ष और क्रिसमस को लेकर भी होटल कारोबारियों में भी काफी उत्साह है। नए वर्ष व क्रिसमस को लेकर होटल कारोबारी भी अपने होटलों को तरह-तरह तरीके से सजा रहे हैं। व होटल व्यवसायियों में भी उत्साह देखा जा रहा है क्योंकि होटल व्यवसायियों की बुकिंग में भी लगभग फुल हो चुकी हैं। ज्यादा जानकारी देते हुए कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के निदेशक राहुल कुमार ने बताया कि इस माह कॉर्बेट पार्क में नाईट स्टे के लिए सभी कक्ष पूर्व में ही पर्यटकों द्वारा ऑनलाइन बुक कराए जा चुके हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि लगभग सभी जॉन भ्रमण के लिए भी फुल हो चुके हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments