Monday, September 9, 2024
spot_img
spot_img
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeराज्यउत्तर प्रदेशवायु सेना उत्तराखंड के नौजवानों की भर्ती के लिए कर रही तैयारी

वायु सेना उत्तराखंड के नौजवानों की भर्ती के लिए कर रही तैयारी

  • प्रदेश की सीमा से सटे यूपी के सहारनपुर में प्रस्तावित है भर्ती रैली

एफएनएन, देहरादून : अगर आप भी देश सेवा करना चाहते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। भारतीय वायु सेना आपको देश सेवा करने का मौका दे रही है। उत्तराखंड के नौजवानों के लिए एयरफोर्स इस महीने के आखिर तक भर्ती रैली करने की तैयारी में जुटी है। यह रैली उत्तरप्रदेश के सहारनपुर में प्रस्तावित है। अपने सपने को साकार करने के लिए युवाओं के लिए यह अच्छा मौका है। भर्ती रैली प्रक्रिया से संबंधित जानकारी के लिए नौजवान अपने मोबाइल में वायु सेना के नए ‘माय आइएएफ’ एप को डाउनलोड कर सकते हैं। एप को वायु सेना ने 24 अगस्त को लांच किया है। इसमें वायु सेना से संबंधित सभी जरूरी जानकारियां उपलब्ध हैं। यह इकलौता डिजिटल प्लेटफार्म है, जिस पर युवाओं को सभी जानकारियां एक साथ मिल सकती हैं।
वायु सेना के कमान अफसर विंग कमांडर एसएच करमरकर ने भर्ती रैली के बाबत राज्य सरकार को पत्र भेजा है। मुख्य सचिव कार्यालय ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने मुख्य सचिव से अनुरोध किया कि राज्य के सभी माध्यमिक स्कूलों में इस एप का प्रचार किया जाए, जिससे उत्तराखंड के ज्यादा से ज्यादा युवा वायु सेना से जुड़ सकें। मुख्य सचिव कार्यालय ने वायु सेना के पत्र को शिक्षा विभाग को जारी करते हुए कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं।

वायुसेना से जुड़ने का तरीका

गूगल प्लेस्टोर पर ‘माय आइएएफ’ एप सर्च डाउनलोड करें। इसके साथ ही वायु सेना के फेसबुक पेज से भी सेना के आगामी कार्यक्रम व भर्ती रैलियों की जानकारी ली जा सकती है। वायु सेना अपने कार्यक्रमों को लगातार अपडेट करती रहती है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments