एफएनएन, किच्छा: चुनाव संचालन समिति द्वारा मतदाता सूची जारी करने के बाद अब अग्रिम कार्यक्रम की रूप रेखा जारी कर दी, प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल संचालन समिति के मुख्य चुनाव अधिकारी सतपाल गाबा ने जारी जानकारी में बताया कि उनके द्वारा 18 जुलाई को दोपहर 3 बजे तक आपित्त प्रस्तुत करने का अंतिम समय निर्धारित होगा, जिसके बाद शाम 4 बजे से रात 7 बजे तक नामांकन पत्र मैसर्स सुपर क्लाथ हाउस पंत मार्केट पर प्राप्त किये जायेगे।
इसके बाद 19 जुलाई को प्रातः 10 बजे से 12 बजे तक भी नामांकन पत्र प्राप्त किये तथा दोपहर 2 बजे तक नामांकन पत्र जमा भी किये जाएगे। उन्होंने बताया कि आगामी 20 जुलाई को शाम 4 बजे से रात 7 बजे तक नाम वापसी की प्रक्रिया को सम्पन्न किया जाएगा। गाबा ने बताया कि प्रत्याशी के लिए अध्यक्ष पद न्यूनतम आयु 35 वर्ष महामंत्री कोषाध्यक्ष पद पर न्यूनतम आयु 30 वर्ष निर्धारित की गयी है।