Thursday, April 24, 2025
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeराज्यउत्तराखंडकाशीपुर सीट से कांग्रेस प्रत्याशी घोषित होने के उपरांत कुंवर नरेंद्र चंद...

काशीपुर सीट से कांग्रेस प्रत्याशी घोषित होने के उपरांत कुंवर नरेंद्र चंद सिंह ने क्षेत्र के धार्मिक स्थलों पर जा कर मत्था टेका

एफएनएन, काशीपुर : उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में काशीपुर सीट से कांग्रेस प्रत्याशी घोषित होने के उपरांत आज प्रात: कुँवर नरेन्द्र चंद सिंह ने क्षेत्र के धार्मिक स्थलों में जाकर मत्था टेका और कांग्रेस पार्टी की जीत की कामना की। इधर, कुँवर नरेन्द्र के प्रत्याशी घोषित होते ही तमाम कांग्रेसियों एवं अन्य जन का कटोराताल स्थित छावनी में जमावड़ा लग गया। सभी कुँवर नरेन्द्र को शुभकामनाएं देने को आतुर थे। गौरतलब है कि कांग्रेस द्वारा शनिवार देर रात जारी की गई 53 प्रत्याशियों की सूची में काशीपुर सीट से पूर्व सांसद केसी सिंह बाबा के पुत्र कुँवर नरेन्द्र चंद सिंह को प्रत्याशी घोषित किया गया है।

प्रत्याशी घोषित होने के उपरांत आज प्रात: कुँवर नरेन्द्र ने अपनी धर्मपत्नि श्रीमती कामाक्षी सिंह के साथ चैती परिसर स्थित माँ बालसुंदरी देवी मंदिर, श्री मोटेश्वर महादेव मंदिर, गुरूद्वारा श्री ननकाना साहिब व श्री नागनाथ मंदिर समेत कई धार्मिक स्थलों पर जाकर मत्था टेका और कांग्रेस की जीत की कामना की। इसके बाद वह छावनी पहुंचे और मंदिर में विधिवत पूजा अर्चना करने के पश्चात पिताश्री केसी सिंह बाबा व माताश्री रानी मणिमाला सिंह के पाँव छूकर आशीर्वाद लिया। यहां मौजूद तमाम कांग्रेसियों व अन्य जनों ने माल्यार्पण कर कुँवर नरेन्द्र का स्वागत करते हुए शुभकामनाएं दीं। इस दौरान कुँवर नरेन्द्र ने कहा कि वह समाज के सभी वर्गों के सहयोग से चुनाव जीतकर काशीपुर में विकास के नये आयाम स्थापित करेंगे। इस अवसर पर त्रिलोक सिंह अधिकारी, अर्पित मेहरोत्रा, गुरनाम सिंह गामा, अज्जू खान, फय्याज अहमद, ओमपाल सिंह चौहान, मौ. इरफान, इल्यास माहीगीर, संजय रावल, धीरेन्द्र प्रताप, राजीव चौधरी, महबूब हसन, विनीत सिरोही, परमवीर सिंह, हरजीत सिंह आदि थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments