एफएनएन, सुल्तानपुर: में गुरुवार सुबह एक सड़क हादसे में अधिवक्ता नवीन शुक्ला की मौत हो गई। वह अपने बेटे को स्कूल छोड़ने जा रहे थे। पर्यावरण पार्क के पास हनुमान मंदिर के निकट एक तेज रफ्तार कार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी।
हादसे में अधिवक्ता नवीन शुक्ला (45) और उनका बेटा गंभीर रूप से घायल हो गए। अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने नवीन शुक्ला को मृत घोषित कर दिया। उनके बेटे की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है। उसे राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।
भागने की कोशिश कर रहा था चालक
टक्कर मारने वाली सफेद वर्ना कार (UP-44 BH 8120) पर विश्व हिंदू परिषद अयोध्या-महानगर लिखा हुआ था। कार चालक मौके से भागने की कोशिश कर रहा था, लेकिन भीड़ ने उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। मृतक अधिवक्ता डीएम आवास के निकट कला भवन के पास रहते थे। घटना कोतवाली नगर क्षेत्र के कान्वेंट स्कूल के पास हुई। अधिवक्ता समुदाय में इस घटना को लेकर शोक और आक्रोश है।
तेज गति से वाहन चलाने पर प्रतिबंध
स्कूल और सार्वजनिक स्थलों के पास तेज गति से वाहन चलाने पर प्रतिबंध के बावजूद ऐसी घटनाएं हो रही हैं। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों में भी घटना को लेकर रोष व्याप्त है। कोतवाल धीरज कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम में भेजा गया है। परिवार से तहरीर मिलने पर विधिक कार्रवाई की जाएगी।