Thursday, November 21, 2024
spot_img
spot_img
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeमनोरंजनफिल्मों में आने से पहले कोयला खदानों में काम कर चुके थेअभिनेता...

फिल्मों में आने से पहले कोयला खदानों में काम कर चुके थेअभिनेता अमिताभ बच्चन, इस शहर में था बिग बी का दफ्तर

एफएनएन,नई दिल्ली : हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन को बॉलीवुड इंडस्ट्री में लगभग 55 सालों से ज्यादा का समय हो गया है। इस दौरान उन्होंने कई फिल्मों में काम किया और अपनी दमदार अदाकारी दिखा कर फैंस को अपना दीवाना बनाया। यही वजह है कि लोग आज भी अभिनेता की एक झलक पाने के लिए घंटों तक उनका इंतजार करते हैं।

WhatsAppImage2024-02-11at73136PM
WhatsAppImage2024-02-11at73136PM
previous arrow
next arrow
Shadow

लेकिन क्या जानते हैं कि फिल्मों में आने से पहले अमिताभ बच्चन भी आम लोगों की तरह नौकरी ही किया क्या करते थे। मुंबई में अपना नाम बनाने से पहले बिग बी ने कोलकाता में अपने करियर की शुरुआत की थी। चलिए जानते हैं इसके बारे में।

WhatsApp Image 2023-12-18 at 2.13.14 PM
  • फिल्मों में आने से पहले ये करते थे बिग बी

बॉलीवुड के ‘शंहशाह’ बनने के लिए अमिताभ बच्चन ने काफी कड़ी मेहनत की है। बिग बी ने अपने जीवन में कभी हार नहीं मानी और आज ये मुकाम हासिल किया है। उन्होंने बॉलीवुड में ‘जंजीर’, ‘बागवान’, ‘लाल बादशाह’ और न जाने कितनी अनगिनत सुपरहिट फिल्मों में काम किया है। इन मूवीज में हर बार अभिनेता का एक अलग किरदार देखने को मिला।

हालांकि, यहां तक पहुंचने से पहले भी अमिताभ बच्चन ने काफी मेहनत की थी। काफी समय पहले खुद बिग बी ने फैंस के साथ अपनी पहली नौकरी का खुलासा किया था। अमिताभ बच्चन ने बताया था कि फिल्मों में आने से पहले वह कलकत्ता में एक कंपनी के कोयला विभाग में काम किया करते थे। फिल्मों में आने से पहले यह बिग बी की पहली नौकरी थी।

हालांकि, बाद में उन्होंने वह नौकरी छोड़ दी और मुंबई चले गए, जिसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। इसके बाद साल 1969 में आई फिल्म ‘सात हिंदुस्तानी’ से अमिताभ बच्चन ने अपना एक्टिंग करियर शुरू किया। उनकी यह फिल्म फ्लॉप हो गई थी, लेकिन उसके बाद उन्होंने कई और फिल्मों में काम किया जो कुछ खास नहीं चली। फिर 1973 में ‘जंजीर’ आई, जिसके बाद अमिताभ बच्चन हर जगह छा गए।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments