एफएनएन, कंबोह : थाना क्षेत्र में सतुपुरा फत्तेहपुर मार्ग पर गांव सतुपुरा के पास सड़क किनारे एक बंद पड़े बोरे में बेसहारा पशुओं के अवशेष पड़े होने की सूचना मिलने से पुलिस में खलबली मच गई। आनन फानन में पुलिस मौके पर पहुंच गई। जहां जांच के दौरान उसमें महिषवंशीय पशु का शव मिला। तब कही जाकर पुलिस ने राहत की सांस ली। बाद में पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से पशु के शव को दफनवा दिया।
भैंस का मृत बच्चा था बोरे में
बेसहारा पशु के अवशेष न होने पर पुलिस व ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। बाद में पुलिस ने पास में ही एक गड्ढा खुदवाकर उस शव को उसमें दफनाया। यह विषय गांव में काफी देर तक चर्चा का विषय बना रहा। थाना प्रभारी रेनू सिंह ने बताया कि सूचना मिलने के बाद टीम के साथ मौके पर पुहंच गई थी। जहां जांच के दौरान बोरे में भैंस का मृत बच्चा मिला। इसके बाद सभी ने राहत की सांस ली।
ये भी पढ़ें…जल गए जंगल…कुमाऊं में 24 घंटे में 14 जगह आग का तांडव, नैनीताल डिविजन ने बनाई योजना






