Friday, May 17, 2024
spot_img
spot_img
spot_img
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
spot_img
Homeराज्यउत्तराखंडजल गए जंगल...कुमाऊं में 24 घंटे में 14 जगह आग का तांडव,...

जल गए जंगल…कुमाऊं में 24 घंटे में 14 जगह आग का तांडव, नैनीताल डिविजन ने बनाई योजना

एफएनएन, नैनीताल:  बीते चौबीस घंटे में कुमाऊं मंडल में वनाग्नि की 14 घटनाओं में 21.47 हेक्टेयर जंगल जलकर राख हो गया है। मुख्य वन संरक्षक वनाग्नि एवं आपदा प्रबंधन कार्यालय से जारी वनाग्नि बुलेटिन के मुताबिक, कुमाऊं मंडल में बीते 24 घंटे में आरक्षित वन क्षेत्र और सिविल वन क्षेत्र में वनाग्नि की सात-सात घटनाएं हुई हैं।

WhatsApp Image 2023-12-18 at 2.13.14 PM
वहीं दूसरी ओर पहली नवंबर से अब तक कुमाऊं में वनाग्नि की कुल 394 घटनाएं हुई हैं जिनमें 527 हेक्टेयर जंगल जला है। बताया गया कि अब तक राज्य में 315 वन अपराध (वनाग्नि) के मामले दर्ज हुए हैं जिसमें 267 अज्ञात और 48 ज्ञात हैं। अब तक 52 लोगों को इन मामलों में नामजद किया जा चुका है।

ये पढ़ें- इस बार VIP से फासले पर रहेंगे बीकेटीसी कर्मचारी, इन कामों पर रोक, आचरण नियमावली लागू

पिरूल उठाएगा वन विभाग

नैनीताल क्षेत्र के जंगलों में बीते कई दिनों से आग लगने की घटनाए बढ़ी है। बीते रोज हुई बारिश से जहां लोगों को गर्मी से हल्की राहत मिली, वहीं भारी मात्रा में पिरूल भी गिरा है। अब तक लाखों हेक्टेयर जंगल जल गए तो वन विभाग को पिरूल उठाने की याद आई है। जल्द ही जंगलों से 120 टन पिरूल उठाने की योजना बनाई गई है। जंगलों को आग लगने से बचाने के लिए वन विभाग की ओर से प्रति वर्ष सड़क किनारे वाले जंगलों से पिरूल उठाया जाता है। जिससे जंगलों में आग लगने का खतरा कम रहता है, लेकिन इस वर्ष अप्रैल माह में ही आग लगने से जंगल जलकर राख हो चुके हैं। वहीं कई स्थानों में अब भी आग लगी हुई है।

बीते दिवस बारिश हाेने से फिर एक बार भारी मात्रा में पिरूल सड़कों व जंगलों में गिर चुका है। जिससे दोबारा जंगलों में आग लगने का खतरा बन चुका है। जिसको देखते हुए क्षेत्र के जंगलों से पिरूल उठाने की कवायद शुरू की जा रही है। जिससे जंगलों में दोबारा आग न लग सके। डीएफओ चंद्रशेखर जोशी ने बताया कि एनटीपीसी से वार्ता के आधार पर नैनीताल डिविजन में ग्रामीण महिलाओं से 120 टन पिरूल उठाया जाएगा। ताकि जंगल दोबारा आग से बचे रहें।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

CommentLuv badge

Most Popular

Recent Comments