
एफएनएन, रुद्रपुर : पुलभट्टा थाना पुलिस ने 105 ग्राम स्मैक के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। उस पर एनडीपीएस के चार मुकदमे बहेड़ी, पुलभट्टा और किच्छा थाने में पूर्व से दर्ज है। गिरफ्तार किया गया जावेद खान पुत्र अब्दुल कयूम मोहल्ला शेखपुरा ताज मस्जिद के पास बहेड़ी, बरेली, उत्तर प्रदेश का रहने वाला है। एसपी क्राइम चंद्रशेखर घोड़के ने बताया कि कल रात चेकिंग के दौरान ग्राम सतुईया को जाने वाले मार्ग से जावेद खान की गिरफ्तारी की गई। उन्होंने बताया कि जावेद खान पूर्व में बहेड़ी बस अड्डे में मुंशी गिरी का काम करता था। वह काफी समय से स्मैक की तस्करी कर रहा है।
वर्ष 2021 में थाना हल्द्वानी और किच्छा से भी वह तस्करी के मामले में जेल भेजा जा चुका है। उसके एक साथी ताहिर को कुछ दिन पहले एसटीएफ और बहेड़ी पुलिस ने मिलकर स्मैक के साथ पकड़ा था। उन्होंने बताया कि इस स्मेक को फतेहगंज पश्चिमी बरेली का रहने वाला अतीक बहेड़ी बस अड्डे पर आ कर देता था। 13 जून को हल्द्वानी के दो लड़के उससे स्मैक खरीद कर ले ले गए थे, जिसमें पुलभट्टा पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था। तब से जावेद अपना मोबाइल फोन पर कर दूसरा नया फोन चला रहा था। आज भी वह सिरौली कला में किसी को इसमें देने आ रहा था लेकिन पकड़ा गया।