Monday, December 23, 2024
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeराज्यउत्तराखंडहोटल की छत से गिरकर एमबीए के छात्र की मौत

होटल की छत से गिरकर एमबीए के छात्र की मौत

  • ग्रफिक एरा से एमबीए कर रहा था विकास नगर निवासी छात्र

एफएनएन, देहरादून : राजपुर क्षेत्र में होटल की छत से गिरकर एमबीए के छात्र की मौत हो गई। बताया गया कि वह ग्राफिक एरा विश्वविद्यालय में पढ़ रहा था। पुलिस के मुताबिक शराब के नशे के कारण वह छत से गिरा। राजपुर पुलिस ने बताया कि आज सूचना मिली कि धौरणखास स्थित ब्लू स्पायर होटल की छत से गिरने से एक युवक अचेत है। इस पर पुलिस मौके पर पहुंची और युवक की शिनाख्त की। युवक होटल के फर्श पर गिरा पड़ा था। उसकी पहचान सूर्यांश राणा (25 वर्ष) पुत्र अजय राणा निवासी एन फील्ड लाइन निकट सेंट मैरी स्कूल विकासनगर देहरादून के रूप में हुई। पुलिस के मुताबिक सूर्यांश अपने साथी शौर्य कोठियाल (25 वर्ष) पुत्र स्वर्गीय स्व. ऋषि कोठियाल निवासी कोठियाल भवन दिनकर विहार विकास नगर के साथ घूमने आया था। दोनों होटल में थे। बताया गया कि सूर्यांश ने शराब का सेवन किया हुआ था, जो नशे की हालत में होने कारण छत से नीचे होटल के फर्श पर गिर गया। पुलिस के मुताबिक दोनों युवक ग्राफिक एरा में एमबीए कर रहे हैं। सूर्यांश राणा को 108 एंबुलेंस की सहायता से अस्पताल पहुंचाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के परिवारजनों को पुलिस ने सूचना देकर बुला लिया।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments