- मालिक गिरफ्तार, फैक्ट्री सील, विभागीय लैब में मसालों की टेस्टिंग के बाद मिलावट की पुष्टि पर दर्ज होगा मुकदमा
एफएनएन, हाथरसः उत्तर प्रदेश के हाथरस की एक फैक्ट्री में स्वास्थ्य के लिए बेहद हानिकारक नकली खाद्य मसालों की बरामदगी का बड़ा मामला सामने आया है। पुलिस ने ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में हाथरस कोतवाली सदर इलाके के नबीपुर इलाके में चल रही मिलावटी मसाला बनाने की फैक्ट्री पर एफएसडीए की टीम के साथ छापा मारा। वहां गधे की लीद, सूखी घास, नकली रंग और तेजाब से खाने में इस्तेमाल होने वाले नकली, जहरीले मसाले बनाए जा रहे थे।
नकली मसाले बनवाते रंगे हाथों पकड़े गए फैक्ट्री मालिक के विरुद्ध मसालों की लैब में टेस्टिंग के बाद संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। फिलहाल मालिक को गिरफ्तार कर लिया गया है और फैक्ट्री सील कर दी गई है। फैक्ट्री से 3 क्विंटल नकली खाद्य मसाले भी जब्त किए गए हैं। फैक्ट्री मालिक हिंदू संगठन का पदाधिकारी भी है।
हाथरस जिले के नबीपुर इलाके की एक फैक्ट्री में पुलिस को नकली लाल मिर्च पाउडर, गरम मसाला, धनिया पाउडर, हल्दी और कई अन्य मसाले बनते हुए मिले। पुलिस के मुताबिक, इन सब मसालों को गधे की लीद, तेजाब, नकली रंगों जैसे मानव स्वास्थ्य के लिए बेहद घातक पदार्थों की मदद से बनाया जा रहा था। फैक्ट्री के मालिक अनूप वार्ष्णेय को गिरफ्तार कर फैक्ट्री सील कर दी गई है। इन मसालों को विभिन्न कंपनियों के रैपर में पैक कर बाजार में सप्लाई किया जा रहा था।
हिंदू युवा वाहिनी के सह मंडल प्रभारी हैं फैक्ट्री मालिक
यह फैक्ट्री हिंदू युवा वाहिनी के सह मंडल प्रभारी अनूप वार्ष्णेय की है। वह भी मौके पर ही टीम को मिला। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में फैक्ट्री को सील किया गया। इधर, फैक्ट्री संचालक को फिलहाल शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। 27 से अधिक नमूनों को परीक्षणों के लिए भेजा गया है। लैब से पाजिटिव रिपोर्ट आने पर खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।
ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा ने बताया कि स्थानीय ब्रांडों के नाम पर 300 किलोग्राम से अधिक नकली मसाले जब्त किए गए हैं। उन्होंने कहा कि छापे के दौरान नकली मसालों को तैयार करने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले कई सामग्री बरामद की गई है, जिनमें गधे का गोबर, भूसा, अखाद्य रंग और एसिड से भरे ड्रम शामिल हैं। दबिश के दौरान भारी मात्रा में नकली मसाले जैसे कि धनिया, हल्दी, लाल मिर्च, गरम मसाला इत्यादि भंडारित किए हुए पाए गए। खाद्य विभाग के अधिकारियों के अनुसार, मिलावट स्वास्थ्य के लिए खतरा साबित हो सकती है, खासकर अगर लंबे समय तक इसका सेवन किया जाए।