
एफएनएन, उत्तरकाशी : आपदा प्रभावित धराली गांव के ग्रामीणों ने उचित मुआवजा, पुनर्वास और पुननिर्माण की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है।
गणतंत्र दिवस के अवसर पर जहां पूरा देश जश्न मना रहा है। वहीं, उत्तरकाशी में आपदा प्रभावित धराली गांव के ग्रामीण धरने पर बैठे हैं। उन्होंने उचित मुआवजा, पुनर्वास और पुननिर्माण की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है। साथ ही जुलूस प्रदर्शन को लेकर काली कमली में एकत्रित होकर रणनीति तैयार की। वहीं, धरने की सूचना मिलते ही बातचीत के लिए एडीएम और एसडीएम मौके पर पहुंचे है।






