
एफएनएन, देहरादून : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आगामी कुम्भ मेले की अवस्थापना सुविधाओं के विकास के साथ ही प्रदेश की विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों के सम्पर्क मार्गों, सड़कों, स्थायी रैनबसेरों एवं विभिन्न विभागों के भवनों, पार्को आदि के निर्माण के लिए 11.80 करोड़ की धनराशि स्वीकृत की है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा कुम्भ मेला-2027 के अन्तर्गत जनपद हरिद्वार के विकासखण्ड बहादराबाद में Pilgram Friendly Facilities and Access Development at Chandi Devi Mandir Development Plan (Phase1) के निर्माण कार्य के लिए ₹3.53 करोड़ एवं कुम्भ मेला-2027 के अन्तर्गत Pilgram Friendly Facilities and Access Development at Mansa Devi Tample (Route 1&2) के निर्माण कार्य के लिए ₹2.19 करोड़ की योजना स्वीकृत किए जाने का अनुमोदन प्रदान किया गया है.
मुख्यमंत्री द्वारा जनपद पौड़ी के विधानसभा क्षेत्र यमकेश्वर हेतु नगर पालिका दुगड्डा क्षेत्रान्तर्गत निराश्रित व्यक्तियों हेतु एक स्थायी रैन बसेरा बनाए जाने के लिए ₹70.55 लाख, जनपद चम्पावत के विधानसभा क्षेत्र चम्पावत में राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज बनबसा, चम्पावत के परिसर में पार्क के निर्माण के लिए ₹70.55 लाख और जिला कमाण्डेन्ट, होमगार्डस कार्यालय, उत्तरकाशी के अनावासीय भवन निर्माण के लिए ₹2.74 करोड़ का अनुमोदन प्रदान किया गया है.
मुख्यमंत्री ने जनपद पिथौरागढ़ में विधानसभा क्षेत्र पिथौरागढ़ के विकासखण्ड मूनाकोट के अंतर्गत ग्राम सभा घुर्चु में आंतरिक सी.सी. मार्ग एवं सम्पर्क मार्ग निर्माण के लिए ₹96.39 लाख और घुर्चु गोरिला मंदिर से असुरदेव से कांडा के लिए बन्दा तक सम्पर्क मार्ग निर्माण के लिए धनराशि ₹97.37 लाख की धनराशि स्वीकृत किए जाने का अनुमोदन प्रदान किया है.






