
एफएनएन, मेरठ : मेरठ के सरधना में कपसाड़ गांव में कवरेज के लिए पहुंचे निजी इलेक्ट्रॉनिक चैनल के मीडियाकर्मी से पुलिस द्वारा धक्का-मुक्की और मारपीट किए जाने का आरोप लगा है, जिससे पत्रकारों में रोष है।
सरधना थाना क्षेत्र के कपसाड़ गांव में कवरेज के लिए पहुंचे एक निजी इलेक्ट्रॉनिक चैनल के संवाददाता के साथ पुलिसकर्मियों द्वारा धक्का-मुक्की और मारपीट किए जाने का आरोप सामने आया है। मीडियाकर्मियों का कहना है कि पुलिस ने उन्हें जबरन कवरेज से रोकने का प्रयास किया, जिससे मौके पर तनाव की स्थिति बन गई।
बताया गया कि कपसाड़ गांव के सभी मुख्य रास्तों और संपर्क मार्गों पर पुलिस की कड़ी घेराबंदी है। मीडिया कर्मियों के गांव में प्रवेश पर लगभग पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है। इसके बावजूद कुछ मीडियाकर्मी पगडंडियों के रास्ते गांव में पहुंचने में सफल रहे।
पीड़ित मीडियाकर्मी के अनुसार, वह पीड़ित परिवार के घर पहुंचे थे, जहां पूर्व विधायक संगीत सोम मौजूद थे और वह उनसे पूरे मामले पर बातचीत करना चाहते थे। इसी दौरान पीड़ित परिवार के घर की ओर जाने वाले रास्ते पर तैनात पुलिसकर्मियों ने उन्हें जबरन रोक लिया।
विरोध पर मारपीट का आरोप
मीडियाकर्मी का आरोप है कि जब उन्होंने रोके जाने का विरोध किया तो पुलिसकर्मियों ने उनके साथ मारपीट की। इस घटना के बाद मौके पर मौजूद अन्य मीडियाकर्मियों में भी पुलिस के रवैये को लेकर रोष फैल गया।






