Tuesday, January 13, 2026
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
HomeMpकड़ाके की ठंड से बुजुर्ग की मौत! अस्पताल गेट के सामने कई...

कड़ाके की ठंड से बुजुर्ग की मौत! अस्पताल गेट के सामने कई घंटे पड़ा रहा शव

एफएनएन, भोपाल : मध्य प्रदेश में इस बार कड़ाके की ठंड पड़ रही है। नवंबर-दिसंबर 2025 के बाद नए साल जनवरी 2026 में भी सर्दी ने रिकॉर्ड तोड़ दिया। इस बीच राजधानी से एक बड़ी खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि भोपाल में ठंड के कारण एक बुजुर्ग की मौत हो गई! वह इलाज कराने के लिए अस्पताल पहुंचा था, लेकिन हॉस्पिटल के गेट के पास ही दम तोड़ दिया। इस दौरान अस्पताल प्रबंधन की बड़ी लापरवाही भी उजागर हुई है।

राजधानी भोपाल के जयप्रकाश अस्पताल के पास एक बुजुर्ग की जान निकल गई। बताया जा रहा है कि वह इलाज कराने के लिए हॉस्पिटल पहुंचा था। लेकिन गेट के सामने ही उसने दम तोड़ दिया। कड़ाके की ठंड से मौत की आशंका जताई जा रही है। हालांकि इसकी अभी पुष्टि नहीं हुई है। वहीं जयप्रकाश हॉस्पिटल की बड़ी लारपरवाही भी उजागर हुई है। क्यों कि गेट के पास ही कई घंटे तक बुजुर्ग का पार्थिव शरीर पड़ा रहा, कोई उठाने वाला नहीं था।

फिलहाल बुजुर्ग के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। पीएम रिपोर्ट और जांच के बाद ही मौत के सही कारणों को खुलासा हो सकेगा। आपको बता दें कि प्रदेश में ठंड और कोहरे का कहर देखने को मिल रहा है। ग्रामीण समेत शहरी इलाकों में लोग अलाव का सहारा ले रहे है। सर्दी और शीतलहर के चलते कई जिलों में स्कूलों की छुट्टी घोषित की गई है। इसके साथ ही प्रशासन ने लोगों को विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments