
एफएनएन, रुद्रपुर : शहीदी दिवस पर स्वर्गीय निशांन सिंह विर्क व दर्शन सिंह विर्क के पुत्र पोत्रों द्वारा कोटिया फाउंडेशन के बैनर तले बगवाड़ा मंडी के सामने कोटिया धर्म कांटे पर आज दूध-चाय का लंगर लगाकर सेवा की गई। सरदार वीर सिंह विर्क ने इस मौके पर कहा कि जो संगत की सेवा हो जाए, वही सबसे बड़ा पुण्य है।
इंसान को सेवा अवश्य करनी चाहिए। सरदार वीर सिंह के साथ उनकी टीम में सोनू विर्क, सरदार विक्रमजीत सिंह, जसवंत सिंह, मोनू सिंह, परमिंदर सिंह ढिल्लों, उत्तम सिंह विर्क, कुलदीप सिंह, मान सिंह आदि सेवादारों ने सेवा दी।





