Sunday, December 22, 2024
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeराज्यउत्तराखंडदेहरादून में आबकारी विभाग ने छह विदेशी शराब ठेके किये सील

देहरादून में आबकारी विभाग ने छह विदेशी शराब ठेके किये सील

  • आठ माह का बकाया राजस्व नहीं चुकाने पर गिरी गाज, कई और डिफाल्टर भी निशाने पर 

एफएनएऩ, देहरादूनः राजधानी देहरादून में आबकारी विभाग ने गुरुवार रात ताबड़तोड़ छापेमारी करते हुए शहर के छह विदेशी शराब ठेके सील कर दिये। आरोप है कि इनके ठेकेदारों ने कई महीने की लाखों रुपये की बकाया राजस्व राशि दबंगई और धींगामुश्ती के चलते विभाग में जमा नहीं कराई थी। साथ ही इन सभी ठेकों पर कई अन्य अनियमितताओं में लिप्त  होने के गंभीर आरोपों में भी यह कार्रवाई की गई है।

देहरादून में आबकारी विभाग ने सख्ती दिखाते हुए शहर में चल रहे विदेशी शराब के छह ठेके गुरुवार देर रात सील किए हैं। यह कार्यवाही आबकारी विभाग द्वारा की गई है। जिन विदेशी शराब ठेकों को सील किया गया है उनमें राजपुर रोड, बिंदाल चौक, कारगी चौक, रायपुर, सर्वे चौक और जाखन के ठेके शामिल हैं। आरोप है कि चालू वित्तीय वर्ष के आठ माह गुजरने के बाद भी इन ठेकों के संचालकों ने तय राजस्व की रकम विभाग को समय पर चुकाई नहीं है।

आठ माह का लाखों रुपये का राजस्व बकाया होने पर आबकारी विभाग ने ठेकों को सील कराने की कड़ी कार्रवाई की है। खबर है कि अरसे से राजस्व जमा न कराने वाले कई अन्य संचालकों के शराब के ठेकों पर भी ऐसी ही कड़ी कार्रवाई की तलवार लटक रही है। फिलहाल राजधानी में विदेशी शराब के छह ठेके सील किए गए हैं। हालांकि कई और डिफाल्टर ठेकेदार विभाग के निशाने पर हैं। आगे देखना है कि विभाग का बकाया मारे बैठे कितने और शराब ठेकों पर कार्रवाई की गाज गिरेगी?

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments