Tuesday, November 25, 2025
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
HomeMpलिव-इन पार्टनर का देरी से पहुंचना बनी मौत की वजह, पुलिस ने...

लिव-इन पार्टनर का देरी से पहुंचना बनी मौत की वजह, पुलिस ने पार्टनर हाशिम को किया गिरफ्तार

एफएनएन, इंदौर : इंदौर के राऊ थाना क्षेत्र में स्विमिंग टीचर निकिता कजरिया की रहस्यमय मौत ने अब नया मोड़ ले लिया है। पलाश परिसर की छठी मंजिल से लगी इस दर्दनाक छलांग के पीछे की कहानी पुलिस जांच में और भी चौंकाने वाली सामने आई है। निकिता और उसके लिव-इन पार्टनर हाशिम राजन के बीच हुआ विवाद अब इस घटना का सबसे बड़ा कारण बनकर उभर रहा है।

पुलिस के अनुसार, निकिता रोजाना की तरह सत्य साईं चौराहे से सिटी बस में बैठकर राजीव गांधी चौराहे पहुंची थी। यहां से उसे लेने के लिए लिव-इन पार्टनर हाशिम आता था। लेकिन उस दिन हाशिम करीब 10 मिनट देर से पहुंचा। इसी देरी पर दोनों के बीच इतना तीखा झगड़ा हुआ कि मामला घर तक खिंच गया। घर पहुंचने के बाद भी बहस रुकी नहीं। तनाव इतना बढ़ गया कि निकिता ने अचानक पलाश परिसर की छठी मंजिल से कूदकर अपनी जान दे दी।

घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी थी। अब राऊ पुलिस ने निकिता के लिव-इन पार्टनर हाशिम को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस की जांच में सामने आ रहा है कि दोनों के रिश्ते में काफी समय से तनाव चल रहा था और विवाद वाली घटना ने आग में घी का काम किया। पुलिस अब इस बात की गहराई से जांच कर रही है कि क्या यह आत्महत्या सिर्फ विवाद का नतीजा थी या इसके पीछे और भी दबे छिपे कारण हैं। इसका पता लगाने भी पुलिस जुटी हुई है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments