
एफएनएन, रामपुर: समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता मोहम्मद आजम खान के बसपा में शामिल होने की सूचनाएं आ रही हैं. इस तरह की चर्चाओं से बाजार गर्म है तो वहीं आजम खान ने मीडिया से बात करते हुए इन सभी अटकलों पर विराम लगाया और उन्होंने बसपा सुप्रीमो मायावती की प्रशंसा की.
मायावती बड़े जनसमूह की नायक हैं: आजम खान ने कहा कि मायावती एक बड़े जन समूह की नायक है और मैं एक छोटा कार्यकर्ता हूं. आगे उन्होंने कहा मैं ही नहीं बल्कि पूरा देश उनका सम्मान करता है और वह इस सम्मान के लायक भी है और हम उनकी इज्जत और एतराम करते हैं. आजम खान ने कहा कि मीडिया के माध्यम से उनको कोई ऐसी खबर मिली है जिस से उन्हें दुख पहुंचा तो मैं इसके लिए मुझे अफसोस है. आज़म खान ने कहा मेरे काशीराम जी से से बड़े अच्छे ताल्लुक थे. वह मुझसे मिलने सुबह को 4 बजे आया करते थे और मुलाकात करके फिर वे चले जाते थे.
समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता मोहम्मद आजम खान से सवाल किया गया कि उनके बसपा में जाने की सूचनाएं उड़ रही है. इस पर आजम खान ने कहा मैं इस बात के लिए अपना थोड़ा दुख व्यक्त करूंगा. उन तक क्या खबर पहुंची यह मैं नहीं जानता क्योंकि मैं ही नहीं बल्कि पूरा देश उनका बहुत सम्मान करता है. वह इस सम्मान के काबिल भी हैं. वे मुख्यमंत्री रही हो या न रही हो, इससे कोई लेना-देना नहीं लेकिन वह एक बड़े जन समूह की नायक है.
आगे उन्होंने कहा अगर उन्हें मीडिया के माध्यम से कोई ऐसी खबर मिली है जिससे उन्हें दुख पहुंचा हो तो मुझे इसके लिए अफसोस है. आजम खान ने कहा वह एक बड़ी सियासत हैं और मैं एक छोटा सा कार्यकर्ता हूं. आजम खान ने कहा उनका ताल्लुक काशीराम से ज्यादा रहा है ये बात शायद किसी को नहीं पता है, काशीराम सुबह 4 बजे उनके यहां जाते थे. उन्हें मालूम था कि आजम फजर की नमाज पढ़ते हैं इसलिए वे उसी वक्त आते थे फिर आधा एक घंटा दोनों बात करते फिर काशीराम घर चले जाते थे.

