एफएनएन, बरेली : बारादरी थाना क्षेत्र के रहने वाले युवक ने यूट्यूब पर वीडियो देखकर शेयर बाजार की बारीकियां सीखी और फिर कुछ ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर रुपये लगाए। इसमें किसी फर्जी कंपनी ने युवक को 25 लाख रुपये का चूना लगा दिया। ऑन लाइन हुई शिकायत पर साइबर पुलिस ने फर्जी कंपनी के खाते सीज कर रुपये रिकवर कर लिए हैं। साथ ही एसएसपी अनुराग आर्य के आदेश पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
थाना क्षेत्र के नवादा शेखान गुलाबबाड़ी रोड निवासी ओम प्रकाश गंगवार ने बताया कि उन्होंने 25 मार्च को यूट्यूब पर शेयर मार्केट से जुड़े वीडियो देखकर ट्रेडिंग करना सीखा। शुरुआत में ग्रो ऐप पर खाता खोला और धीरे-धीरे निवेश बढ़ाते गए। कुछ दिन बाद उनके संपर्क में आए लोगों ने एक और ट्रेडिंग ऐप का झांसा देते हुए बताया कि यहां अधिक मुनाफा मिलेगा। ओमप्रकाश ने भरोसा कर उस ऐप पर अकाउंट बना लिया और 28 मई तक 25 लाख रुपये निवेश कर दिए। जब उन्होंने निवेश की गई रकम को विड्रॉ करने का प्रयास किया तो रुपये नहीं निकल सका। इस पर उन्हें ठगी का अहसास हुआ।
शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू की और बताया कि फर्जी ट्रेडिंग कंपनी के खाते सीज कर दिए गए हैं और उसमें से रकम की रिकवरी भी हो चुकी है, लेकिन पीड़ित को यह रकम तभी मिलेगी जब वह थाने में जाकर नियमित एफआईआर दर्ज कराएगा। परेशान ओमप्रकाश ने अब एसएसपी अनुराग आर्य से शिकायत की। एसएसपी के आदेश पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है।