Saturday, August 2, 2025
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeराष्ट्रीयनहीं भरेंगे उड़ान, शुभांशु शुक्ला का अंतरिक्ष मिशन फिर टला

नहीं भरेंगे उड़ान, शुभांशु शुक्ला का अंतरिक्ष मिशन फिर टला

एफएनएन, डेक्स: स्पेसएक्स’ के ‘फाल्कन-9’ रॉकेट में लीक की मरम्मत के कारण भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला और तीन अन्य को लेकर अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन जाने वाले ‘एक्सिओम-4 मिशन’ को फिलहाल स्थगित कर दिया गया है। निजी अमेरिकी वांतरिक्ष और अंतरिक्ष परिवहन सेवा कंपनी ‘स्पेसएक्स’ ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट कर घोषणा की कि ‘पोस्ट-स्टेटिक बूस्टर’ की जांच के दौरान लिक्विड ऑक्सीजन के रिसाव का पता चलने के बाद उसकी मरम्मत की आवश्यकता थी जिसके कारण ‘एक्सिओम-4 मिशन’ के ‘फाल्कन-9’ के प्रक्षेपण को फिलहाल टाला जा रहा है। ‘स्पेसएक्स’ ने कहा, ‘‘मरम्मत का कार्य पूरा हो जाने पर हम फिर प्रक्षेपण की नयी तिथि साझा करेंगे।’’

लॉन्च में देरी की वजह

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के अध्यक्ष वी़ नारायणन ने कहा कि ‘लॉन्च पैड’ पर सात सेकंड के ‘हॉट टेस्ट’ के दौरान यान के प्रणोदन भाग में लिक्विड ऑक्सीजन लीक का पता चला। ‘हॉट टेस्ट’ का उद्देश्य ‘फाल्कन-9’ के प्रक्षेपण यान के ‘बूस्टर’ चरण के प्रदर्शन को परखना था। नारायणन ने कहा, ‘‘इसरो टीम ने ‘एक्सिओम’ और ‘स्पेसएक्स’ के विशेषज्ञों के साथ चर्चा की और यह निर्णय लिया गया कि लीक को ठीक किया जाएगा और प्रक्षेपण की मंजूरी देने से पहले आवश्यक सत्यापन परीक्षण किए जाएंगे।’’ इसरो के अध्यक्ष ने कहा कि इसलिए 11 जून, 2025 को पहले भारतीय गगनयात्री को अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर भेजने के लिए निर्धारित ‘एक्सिओम-4’ का प्रक्षेपण स्थगित कर दिया गया है।

एक्सिओम स्पेस’ के प्रवक्ता ने कहा कि ‘एक्सिओम-4’ मिशन का समर्थन करने वाले ‘फाल्कन-9’ बूस्टर की ‘पोस्ट-स्टेटिक फायर’ की जांच के दौरान ‘स्पेसएक्स’ टीम को लिक्विड ऑक्सीजन लीक का पता चला, जिस पर अतिरिक्त काम करने की आवश्यकता है। ‘एक्सिओम स्पेस’ ने एक बयान में कहा, ‘‘स्पेसएक्स, एक्सिओम स्पेस और भागीदारों के साथ मिलकर काम करना जारी रखेगा।’’ कमांडर पैगी व्हिटसन, पायलट शुक्ला और हंगरी के विशेषज्ञ टिबोर कपू तथा पोलैंड के स्लावोज उज्नान्सकी विस्नीव्स्की को एक्सिओम-4 मिशन पर रवाना होना था। 14-दिवसीय मिशन भारत, पोलैंड और हंगरी के लिए अंतरिक्ष में मानव को भेजने के सपने को साकार करेगा।

‘एक्सिओम-4’ मिशन मूल रूप से 29 मई को लॉन्च होने वाला था। इससे पहले इसे आठ जून और बाद में 10 जून तक के लिए स्थगित कर दिया गया था। 10 जून को उड़ान पथ में खराब मौसम के कारण प्रक्षेपण को एक दिन के लिए स्थगित कर दिया गया था। सोमवार को प्रक्षेपण से पहले प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए स्पेसएक्स के उपाध्यक्ष विलियम गेर्स्टनमेयर ने कहा कि इंजीनियरों ने ‘फाल्कन-9’ रॉकेट में कुछ खामियों को ठीक कर दिया है, जिनके बारे में ‘स्टैटिक फायर टेस्ट’ के दौरान पता चला था।

गेर्स्टनमेयर ने कहा कि इंजीनियरों को लिक्विड ऑक्सीजन लीक का पता चला था जो पिछले मिशन में बूस्टर के प्रवेश के दौरान देखी गई थी और नवीनीकरण के दौरान पूरी तरह से मरम्मत नहीं की गई थी। उन्होंने कहा, ‘‘हम इसे ठीक कर रहे हैं। उम्मीद है हम इसे आज पूरा कर लेंगे।’’ गेर्स्टनमेयर ने कहा कि इंजीनियरों को ‘इंजन 5 थ्रस्ट वेक्टर कंट्रोल’ में समस्या का भी पता चला था और इससे जुड़े घटकों को पहले ही बदल दिया गया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments