एफएनएन, बरेली: परिवारिक कलह के चलते सोमवार सुबह एक महिला अपने तीन साल के बेटे के साथ ट्रेन के आगे कूद गई। घटना में दोनों की दर्दनाक मौत हो गई। बताया जा रहा है कि महिला ने पारिवारिक कलह से आजिज आकर ये घातक कदम उठाया। फिलहाल फरीदपुर थाना पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा था। करीब डेढ़ घंटा तक शव ट्रैक पर पड़े रहे। इस बीच मालगाड़ी को भी रोकना पड़ा।
घटना सोमवार सुबह करीब सात बजे की पीतांबरपुर स्टेशन से पहले घटित हुई। अप लाइन पर आ रही ट्रेन संख्या 64175 रोजा-बरेली पैसेंजर ट्रेन के आगे एक महिला ने अपने तीन वर्षीय बेटे के साथ छलांग लगा दी। महिला और उसके बेटे की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जानकारी मिलने के बाद फरीदपुर थाना पुलिस और आरपीएफ स्टाफ भी मौके पर पहुंचा। शवों की शिनाख्त फरीदपुर के ग्राम तारा खास निवासी अंगूरी देवी पत्नी उपेंद्र और उसके तीन वर्षीय बेटे अजय के रूप में हुई। महिला घर से झगड़ा करके निकली थी और ट्रेन के आगे आकर जान दे दी। हादसे की वजह से मालगाड़ी का संचालन भी प्रभावित हो गया। करीब 1 घंटा 35 मिनट के बाद मालगाड़ी को रवाना किया जा सका।