भारी ट्रैफिक के बोझ ने निकाला सड़क का दम, मरीज-गांव वाले फिसलकर चोट खा बैठे
एफएनएन, मीरगंज, बरेली। तहसील मीरगंज के विकास क्षेत्र फतेहगंज पश्चिमी में हाईवे से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र होते हुए खिरका-सतुइया खास तक का डेढ़ किमी लंबा गड्ढों में तब्दील पीडब्य्लूडी मुख्य संपर्क मार्ग सर्दी के सीजन की पहली बरसात में ही कीचड़-दलदल से पट गया है। सोमवार रात सीजन की पहली बारिश होते ही सड़क पर इतनी कीचड़-दलदल हो गई कि भइया दूज करने सज-धज कर मायके जा रहीं कई पैदल महिलाएं कीचड़ में गिरकर कपड़े खराब कर बैठीं। कीचड़ से बचते-बचाते निकल रहे कई बच्चे-बड़े शरीर का संतुलन संभाल नहीं पाए और कीच़ॉ में गिरकर चुटैल हो गए। कई तेज रफ्तार दुपहिया वाहन भी स्लिप होकर गिर गए और इन पर सवार पुरुष-महिलाएं-बच्चे घायल हो गए। बताया गया कि चौबीसों घंटे भारी वाहनों की आवाजाही के चलते हाईवे से सीएचसी और खिरका, सतुइय़ा खास गांवों को जोड़ने वाला यह डेढ़ किमी रोड गड्ढों में तब्दील तो पहले से ही है, लेकिन पिछले कुछ रोज से खिरका गांव के पास खेतों से मिट्टी खनन कर ट्रैक्टर ट्रालियों से इसी रास्ते से ढोई जा रही है। ट्रैक्टर ट्राली वालों ने मिट्टी डालकर सड़क के गड्ढे पाट दिए थे, पहली बरसात में ट्रालियों से गिरी मिट्टी ने पूरी स़ड़क पर फैलकर इसे दलदली बना दिया है। टूटी-दलदली सड़क पर ग्रामीणों के अलावा दूरदराज से आने वाले अस्पताल के सैकड़ों महिला-पुरुष मरीजों को भी भारी परेशानियों से जूढ़ना पड़ रहा है। सड़क का निर्माण लगभग तीन साल पहले पीडब्ल्यूडी द्वारा कराया गया था लेकिन भारी ट्रैफिक के बोझ ने सड़क का दम निकालकर रख दिया है। ग्राम प्रधान सुशील कुमार, पूर्व प्रधान वीर सिंह गंगवार, बीडीसी मेंबर कन्हईलाल, रामभरोसेलाल आदि ग्रामीणों ने व्यापक जनहित में क्षेत्रीय विधायक डा. डीसी वर्मा ने पीडब्ल्य़ूडी रोड की जल्द मरम्मत कराने का पुरजोर आग्रह किया है।