Monday, August 4, 2025
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeराज्यउत्तर प्रदेशबरेली में शकुन्तला देवी मेमोरियल प्राइजमनी टी-20 प्राइज मनी क्रिकेट लीग 23...

बरेली में शकुन्तला देवी मेमोरियल प्राइजमनी टी-20 प्राइज मनी क्रिकेट लीग 23 से

एफएनएन ब्यूरो, बरेली। पत्रकार क्रिकेटर्स क्लब (रजि.) के तत्वावधान में छठी बरेली शकुन्तला देवी मेमोरियल प्रीमियर प्राइजमनी टी-20 क्रिकेट लीग 23 जनवरी से 30 जनवरी 2025 तक निशांत पटेल स्पोर्ट्स स्टेडियम डोहरा रोड में होगी।

आयोजन समिति के अध्यक्ष सुनील सक्सेना और सचिव प्रशांत रायजादा ने संयुक्त रूप से बताया कि बरेली क्रिकेट एसोसियेशन से सम्बद्ध इस टूर्नामेन्ट का शुभारम्भ सीडीओ जगप्रवेश 23 जनवरी को प्रातः 09 बजे  करेंगे जबकि  समापन पर 30 जनवरी को विजेता-उपविजेता टीमों और उत्कृष्ट खिलाड़ियों को ट्रॉफीज और पुरस्कारों का वितरण मुख्य अतिथि अपर पुलिस महानिदेशक रमित शर्मा और विशिष्ट अतिथि नगर आयुक्त श्री संजीव कुमार मौर्य द्वारा किया जायेगा।

आयोजकगण ने बताया कि इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में हरियाणा, दिल्ली, मुरादाबाद, शाहजहांपुर, पीलीभीत और कुछ स्थानीय टीमों समेत कुल 12 टीमें प्रतिभाग करेंगी। प्रतियोगिता लीग कम नॉक आउट आधार पर खेली जायेगी। विजेता टीम को ₹एक लाख और उप विजेता को ₹50 हजार प्राइजमनी और ट्राफी दी जायेगी। वहीं प्रत्येक मैन ऑफ द मेच और प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट को भी आकर्षक पुरस्कार दिया जायेगा।

आयोजकगण ने बताया कि आईपीएल- 24 के लिये चेन्नई सुपर किंग्स द्वारा ₹8 करोड़ 40 लाख में खरीदे गए समीर रिज़वी लिया, बरेली की इसी लीग में खेलकर गये थे। वहीं आर्यन जुयाल, शिवम शर्मा, शिवा सिंह, अनूप अहलावत और भारतीय टीम के स्टार गेंदबाज मोहम्मद शमी के भाई मोहम्मद कैफ के साथ-साथ तमाम रणजी स्तर के खिलाड़ी भी इस लीग में शिरकत करते रहे है। आयोजकों ने बताया कि खिलाड़ियों को कलर किट आयोजन समिति द्वारा उपलब्ध कराई जायेगी। क्लब का उद्देश्य स्थानीय स्तर पर क्रिकेट को बढ़ावा देना और जुझारू खेल प्रतिभाओं को खोजकर उन्हें टूर्मामेंट में मौका देना और राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाना है। प्रेस वार्ता के दौरान क्षेत्रीय क्रीडाधिकारी जितेन्द्र यादव, संजय सक्सेना, ओ पी कोहली, विवेक मिश्रा आदि भी मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments