एफएनएन ब्यूरो, अलीगढ़-उप्र। अलीगढ़ के एक स्लॉटर हाउस में रविवार रात जानलेवा अमोनिया गैस का रिसाव होने लगा। प्लांट के पैकिंग यूनिट में काम कर रहीं पांच मरिला मजदूरों की गैस की चपेट में आने से हालत बिगड़ गई। बचाव दल ने पांचों को सुरक्षित बाहर निकालकर एंबुलेंस से जिला अस्पताल भिजवा दिया है।
पुलिस के मुताबिक, घटना अलीगढ़ के रोरावर थाना इलाके की है। यहां फेयर एक्सपोर्ट इंडिया प्राइवेट लिमिटेड नाम से एक स्लॉटर हाउस है। इसमें रविवार रात मानवजीवम के लिए खतरनाक अमोनिया गैस का रिसाव होने लगा।
गैस रिसाव से स्लॉटर हाउस की पैकिंग यूनिट में काम कर रहीं महिला मजदूरों को सांस लेने में दिक्कत हुई। सब आंखों में तेज जलन की शिकायत से भी जूझ रही थीं। हालत बिगड़ने पर पांच महिला मजदूर बेहोश भी हो गईंं। रेस्क्यू टीम ने इन सबको आनन-फानन सुरक्षित प्लांट से निकाला और स्थानीय हॉस्पिटल में भर्ती करवा दिया है।
प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड समेत आला अफसरों का रात भर जमावड़ा
स्लॉटर हॉउस में अमोनिया गैस के रिसाव की सूचना मिलते ही नगर मजिस्ट्रेट और पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के अधिकारी को मौके पर आ डटे। जरूरी मशीनों-उपकरणों से लैस फायर ब्रिगेड की कई दमकलों के जवान भी गैस रिसाव बंद करने और आग को भड़कने नहीं देने के लिए स्लॉटर हॉउस के अंदर ही मौजूद रहकर रात के अंधेरे में भी युद्धस्तर पर घंटों राहत-बचाव अभियान चलाते देखे गए।
फिलहाल किसी बड़ी अनहोनी की खबर नहीं है। अस्पताल में सभी महिला मजदूरों की हालत स्थिर लेकिन खतरे से बाहर बनी हुई है।
कैसे हुआ रिसाव, अब माथा धुन रहे जिम्मेदार?
पुलिस और प्रशासन की टीम फिलहाल यह जानने की कोशिश कर रही है कि स्लॉटर हाउस में मानव जीवन के लिए बेहद खतरनाक मानी जाने वाली अमोनिया गैस का रिसाव हुआ कैसे?