18 दिन की सघन पड़ताल के बाद पुलिस के सनसनीखेज खुलासे से हर कोई सन्न
अवैध संबंधों का भयावह अंजाम, हत्यारा पति साजिश में शामिल प्रेमिका के साथ गिरफ्तार
एफएनएन ब्यूरो, कासगंज-उत्तर प्रदेश। अवैध संबंधों के चक्कर में पड़कर एक व्यक्ति ने प्रेमिका की मदद से पत्नी और दो मासूम बच्चों ने अपने पूरे परिवार को ही खत्म कर डाला। कासगंज पुलिस ने 18 दिन पहले मिले एक महिला के शव के मामले में यह सनसनीखेज खुलासा करते हुए हत्यारे शख्स और उसकी प्रेमिका को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के मुताबिक, अवैध संबंधों में फंसे शख्स ने 18 दिन पहले प्रेमिका के साथ मिलकर अपनी पत्नी की हत्या की और फिर अगले दिन अपनी ही दो मासूम बेटियों की भी प्रेमिका संग मिलकर गला दबाकर हत्या कर दी और शव अलग-अलग जगह फेंक दिए। पुलिस ने दोनों मासूम बच्चियों के शवों के साथ ही दिल दहला देने वाले इस भी तिहरे हत्याकांड में इस्तेमाल कार, महिला के आभूषण और कुछ अन्य चीजें भी बरामद कर ली हैं।
ज्ञात रहे कि महिला का शव 19 नवंबर 2024 को कासगंज जिले के थाना ढोलना क्षेत्र के मारूफपुर रोड किनारे पड़ा मिला था। 5 दिसंबर को मृतका की शिनाख्त उत्तराखंड के आदर्शनगर कॉलोनी रुद्रपुर (ऊधमसिंह नगर) की की निवासी बबिता (35) पुत्री राजकुमार के रूप में हुई थी। बबीता के पिता ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ हत्या की एफआईआर दर्ज कराई थी।
एसपी अपर्णा रजत कौशिक ने इस संबंध में मीडिया को बताया कि आरोपियों ने बबीता की हत्या 18 नवंबर की रात को की और शव फेंक दिया। अगले दिन रात के समय महिला की बड़ी बेटी मान्या (11) एवं अनन्या (7) वर्ष को गाड़ी में घुमाने के बहाने आरोपी साथ ले गए और दोनों का गला दबाकर हत्या कर शव को अलग-अलग स्थानों पर झाड़ियों में फेंक दिया। एक हत्या सिकंदरपुर इलाके और दूसरी हत्या सहावर क्षेत्र में की गई। दोनों बच्चियों के कंकाल भी बरामद हुए हैं।
थाना ढोलना पुलिस के अलावा कासगंज जिले की एसओजी और मोबाइल सर्विलांस टीम इस चुनौतीपूर्ण हत्याकांड की तफ्तीश में जुटी थीं। पुलिस ने गहराई से पड़ताल की तो आखिरकार 18 दिन बाद इस तिहरे जघन्य हत्याकांड का काला सच सामने आ ही गया। पुलिस ने अपने हाथों से अपने ही परिवार को उजाड़ डालने के गंभीर आरोप में अभिषेक निवासी नई बस्ती सहावर और उसकी प्रेमिका मुस्कान निवासी शांतापुरी कॉलोनी, कासगंज को गिरफ्तार कर सख्ती की तो दोनों टूट गए और इकबाले जुर्म भी कर लिया है। पुलिस ने दोनों को कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।
अवैध संबंध के चलते पत्नी से अक्सर होता था झगड़ा
पुलिस पूछताछ में आरोपी पति ने बताया कि अवैध संबंध के कारण पत्नी बबीता से आए दिन उसका विवाद होता था इसलिए उसने प्रेमिका के साथ मिलकर पत्नी को रास्ते से हटाने की साजिश रची। साजिश के तहत 18 नवंबर की रात बबीता को अभिषेक और उसकी प्रेमिका मुस्कान कार से घुमाने के बहाने ले गए और सुनसान जगह पर चाकू व ईंट पत्थर से प्रहार कर उसकी हत्या कर दी।
भेद खुलने के डर से घोंट डाला अपनी ही बेटियों का भी गला
बबिता की हत्या के बाद दोनों ने उसका शव मारूफपुर रोड पर सड़क किनारे फेंक दिया। बबीता की हत्या के बाद अभिषेक ने बच्चियों की हत्या की योजना बनाई क्योंकि उसे इस बात का डर था कि बच्चियां मामले का भंडाफोड़ कर सकती हैं।