एफएनएन, मुरादाबाद: सदर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत एक प्राचीन मंदिर में लगी मूर्तियों को खंडित कर माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया गया। जानकारी पर पहुंचे हिंदू संगठनों ने मूर्ति खंडित करने वाले आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए हंगामा किया। पुलिस ने हंगामा कर रहे लोगों को समझाकर शांत कराया। मंदिर के पुजारी की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सदर कोतवाली क्षेत्र के बल्लभ मोहल्ले में प्राचीन अखिलेश्वर महादेव मंदिर है। बुधवार सुबह जब पुजारी पुष्पराज मंदिर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि मंदिर में लगी कुछ मूर्तियां खंडित पड़ी थी। मूर्ति खंडित होने की सूचना से हिंदू संगठन और आसपास रहने वाले लोगों में आक्रोश फैल गया। जिसके बाद बड़ी संख्या में हिंदू संगठन के लोग मौके पर पहुंचे और जमकर प्रदर्शन किया। हिंदू संगठन के लोग मूर्तियां खंडित करने वालों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे थे। हंगामे की सूचना मिलने पर सीओ कोतवाली सुनीता दहिया फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंची और गुस्साए लोगों को समझ कर शांत किया। जिसके बाद मंदिर के पुजारी पुष्पराज ने कोतवाली में तहरीर दी। सीओ कोतवाली सुनीता दहिया ने बताया कि पुजारी की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।