एफएनएन ब्यूरो, नई दिल्ली/अयोध्या। खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने कनाडा से वीडियो जारी कर अयोध्या के निर्माणाधीन श्रीराम मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी दी है। पन्नू की धमकी के बाद सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट मोड में आ गई हैं। सभी वरिष्ठ अधिकारियों ने मौका मुआयना भी किया है।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि धमकी वाले वीडियो में आतंकी पन्नू ने कहा है कि 16-17 नवंबर को राम मंदिर में भारी हिंसा होगी। वीडियो सामने आने के बाद राम जन्मभूमि परिसर में हाई अलर्ट कर दिया गया है। सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हैं और वरिष्ठ पुलिस-प्रशासनिक अधिकारी अपनी निगरानी में पूरे परिसर में सघन अभियान चला रहे हैं। आईजी प्रवीण कुमार ने बताया कि आतंकी पन्नू की ताजा धमकी के बाद राम मंदिर और समूचे अयोध्या धाम की सुरक्षा व्यवस्था की नए सिरे से समीक्षा की जा रही है। हालांकि पहले से विशेष सुरक्षा और सतर्कता बरती जा रही है। हालांकि ऐसी धमकियां पहले भी मिलती रही हैं।
उधर,एसपी सुरक्षा बलरामाचारी दुबे ने भी एटीएस के जवानों और पुलिस बल के साथ सोमवार को राम जन्मभूमि के दर्शन पथ और समूचे परिसर की सुरक्षा व्यवस्था को परखा। सीओ अयोध्या आशुतोष तिवारी ने भी आतंकी पन्नू के धमकी भरे वीडियो का मामला संज्ञान में होने की बात कही है।