फतेहगंज पश्चिमी विकास क्षेत्र में परिषदीय विद्यालयों की खेलकूद प्रतियोगिता
एफएनएन ब्यूरौ, फतेहगंज पश्चिमी, बरेली। विकास क्षेत्र फतेहगंज (प) की ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता बुधवार को उनासी में आयोजित की गई। प्रतियोगिता का उद्घाटन खंड शिक्षा अधिकारी भानु शंकर गंगवार ने किया।
जूनियर स्तर पर 100 दौड़ मीटर में अरुन प्रथम, 200 मीटर में विवेक प्रथम, गोला फेंक में पवन प्रथम, चक्का फेंक में अर्जुन प्रथम, लम्बी कूद में अरुन प्रथम व विवेक टीम कबड्डी प्रथम व आर्यन टीम खो-खो में प्रथम , कुल 21 गोल्ड मेडल जीतकर उच्च प्राथमिक विद्यालय औंध के बच्चे जूनियर वर्ग में ओवरऑल चैंपियन बने।
प्राथमिक स्तर की 50 मीटर दौड़ में कंपोजिट विद्यालय लालपुर के साहिल ने फर्स्ट प्राइज जीता। 100 मीटर दौड़ में कंपोजिट अमौर के नाजिल ने बाजी मारी। वहीं 50 मीटर बालिका वर्ग की दौड़ में प्राथमिक विद्यालय खरगपुर की प्रीति और 100 मीटर में प्राथमिक विद्यालय दहिया की इरम ने गोल्ड जीता।
200मीटर दौड़ बालक में उनसी के कपिल और 100 मीटर बालिका में प्राथमिक विद्यालय टिटौली की आरफा ने गोल्ड जीता। 400 बालक वर्ग में कंपोजिट लालपुर के साहिल और बालिका वर्ग में कंपोजिट कुलछा की राजकुमारी ने फर्स्ट प्राइज जीता
जूनियर स्तर में ups औंध के अरुण ने 100 मीटर में, ups औंध ही के विवेक ने 200 में भीबाजी मारी। 400 मीटर में कंपोजिट अग्रास के अंकित,600 मीटर में वंश ने बाजी मारी।
बालिकाओं में ups अभयराजपुर की नाजिया ने गोल्ड जीता।
प्राथमिक वर्ग में न्यायपंचायत चिटौली को ओवरऑल चैंपियनशिप की ट्रॉफी मिली वही जूनियर में न्यायपंचायत औंध को ओवरऑल चैंपियनशिप दी गई।
खेलकूद प्रतियोगिताओं में मोहन स्वरूप मुकेश कुमार, राहुल यदुवंशी, महेंद्र पाल सिंह, हिमांशु छाबड़ा, नीरज वर्मा, माहेश्वरी गंगवार, पूनम वर्मा, नम्रता वर्मा, प्रीति सिंह, सविता हिरोलिया, पूजा तोमर, ओवैस अहमद, अमित कुमार आदि का सहयोग रहा।