Wednesday, November 6, 2024
spot_img
spot_img
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeराज्यउत्तराखंडअल्मोड़ा में बस हादसे में अब तक 38 मौतें, बढ़ सकती है...

अल्मोड़ा में बस हादसे में अब तक 38 मौतें, बढ़ सकती है मृतकों की संख्या

नैनी डांडा से रामनगर जा रही 43 सीटर बस में भर लिए गए थे 55 यात्री

एफएनएन ब्यूरो, अल्मोड़ा-उत्तराखंड। अल्मोड़ा में सोमवार सुबह एक बड़े सड़क हादसे में 38 लोगों की मौत हो गई और कई गंभीर घायल हो गए।गंभीर घायल तीन यात्रियों को एयर लिफ्ट कराया गया है। अल्मोड़ा के मार्चुला के पास एक 43 सीटर प्राइवेट बस अनियंत्रित होकर कई पलटियां खाते हुए गहरी खाई में जा गिरी। बस में क्षमता से काफी ज्यादा लगभग 55 यात्री सवार थे। मृतकों की संख्या बढ़ भी सकती है।

एसडीआरएफ की टीम पुलिस-प्रशासन के साथ मिलकर राहत एवं बचाव कार्य में जुटी हुई है। भयानक हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है। राज्य सरकार द्वारा मृतकों के परिजनों के लिए चार-चार लाख रुपये अहेतुक सहायता राशि प्रदान करने की घोषणा भी की गई है। इस घटना में जिम्मेदार माने जा रहे परिवहन विभाग के दो एआरटीओ को लापरवाही के लिए निलंबित भी किया गया है।

गढ़वाल मोटर ओनर एसोसिएशन द्वारा किनाथ-रामनगर रूट की यह  43 सीटर बस नैनी डांडा से रामनगर जा रही  थी। सोमवार सुबह आठ बजे मार्चुला के पास गीत जागीर नदी के किनारे अनियंत्रित होकर 200 मीटर गहरी  खाई में जा गिरी। बस में सवार 38 लोगों की मौत हो गई है। जबकि कई लोग घायल हैं।

धटनास्थल पर पहुंचे डीएम, कमिश्नर, आईजी
इस हादसे पर जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडे ने बताया कि पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने तत्काल रेस्क्यू अभियान शुरू किया। घायलों को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया। कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत, आईजी नीलेश आनंद भरणे भी घटनास्थल पर पहुंचे और जायजा लिया।

38 यात्रियों की मौत की पुष्टि
आपदा प्रबंधन अधिकारी अल्मोड़ा विनीत पाल ने बताया कि 38 यात्रियों की मौत हो चुकी है। मरने वालों की संख्या बढ़ भी सकती है। एसडीआरएफ टीम रेस्क्यू अभियान में जुटी है।

बस में भूसे सी तरह भरे थे यात्री
बस 43 सीटर थी लेकिन किराए के लालच में उसमें 55 से ज्यादा यात्रियों को भर लिया गया था। हादसे के बाद कुछ यात्री खुद ही बस से बाहर निकल आए। कुछ लोग छिटककर नीचे गिर गए। घायल लोगों ने ही जानकारी दूसरों तक पहुंचाई। मौके पर राहत एवं बचाव कार्य चल रहा है। घायलों को अस्पताल ले जाने का काम भी किया जा रहा है।

पौड़ी और अल्मोड़ा के एआरटीओ प्रवर्तन सस्पेंड

इस हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताते हुए मृतकों के परिवारों के प्रति गहरी शोक संवेदना जताई है। उधर, सीएम पुष्कर सिंह धामी ने हादसे पर शोक और चिंता जताने के साथ ही पौड़ी और अल्मोड़ा के संबंधित क्षेत्र के एआरटीओ प्रवर्तन को सस्पेंड करने के निर्देश दिए हैं। सीएम धामी ने मृतक के घरवालों को 4-4 लाख रूपये और घायलों को 1-1 लाख रूपये की सहायता राशि देने के आदेश दिए हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments