Monday, December 23, 2024
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeविविधब्लैकमेलिंग : पूर्व व्यापार मंडल अध्यक्ष समेत दो आरोपी, आशा कार्यकत्री...

ब्लैकमेलिंग : पूर्व व्यापार मंडल अध्यक्ष समेत दो आरोपी, आशा कार्यकत्री गिरफ्तार

एफ़एनएन, काशीपुरफेसबुक में दोस्ती के बाद अश्लील फोटों दिखाकर ब्लैकमेल कर जेवरात मंगाने के मामले में पुलिस ने आरोपी की आशा कार्यकत्री मां को भी गिरफ्तार कर लिया। वहीं ब्लैकमेल कर नाबालिग से मंगाए जेवरात बेचने में संलिप्ता पाये जाने पर व्यापार मंडल के पूर्व अध्यक्ष रहे एक ज्वेलर समेत दो लोगों को भी पुलिस ने आरोपी बनाया है।  
बता दें कि 24 सितंबर को सैनिक कालोनी निवासी एक व्यक्ति ने आवास विकास निवासी चेतनराज पर उसकी नाबालिग पुत्री से फेसबुक में दोस्ती कर अश्लील फोटो खींच ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पॉक्सो के तहत केस दर्ज कर चेतन को गिरफ्तार कर लिया था। पूछताछ में चेतन ने वैशाली कालोनी निवासी मनमोहन कापड़ी औरव्यापार मंडल के पूर्व अध्यक्ष  प्रतिष्ठित ज्वैलर्स को जेवरात बेचने का आरोप लगाया था। वहीं विवेचना के बाद पुलिस ने चेतन की मां  आशा कार्यकत्री सरोज को भी गिरफ्तार कर लिया। आईटीआई थाना प्रभारी विद्या दत्त जोशी ने बताया कि विवेचना के दौरान ब्लैकमेल कर नाबालिग के घर से मंगाए जेवरात औने-पौने  दामों पर खरीदने में संलिप्ता पाये जाने पर पुलिस ने वैशाली कालोनी निवासी मदनमोहन कापड़ी तथा ज्वैलर्स को भी आरोपी बनाया है। बताया जा रहा है ज्वेलर्स व्यापार मंडल का पूर्व पदाधिकारी है। 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments