Friday, October 18, 2024
spot_img
spot_img
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeबिज़नेसकिआ इंडिया ने भारत में लॉंच की अपनी दूसरी ऑल-इलेक्ट्रिक कार EV9

किआ इंडिया ने भारत में लॉंच की अपनी दूसरी ऑल-इलेक्ट्रिक कार EV9

एफएनएन ब्यूरो, नई दिल्ली/Automobiles: किआ इंडिया Kia India ने भारत में अपनी दूसरी ऑल-इलेक्ट्रिक कार EV9 लॉन्च की है। इस ऑल-इलेक्ट्रिक एसयूवी को सिंगल फुली-लोडेड GT-लाइन AWD वेरिएंट में पेश किया गया है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 1.3 करोड़ रुपये है।

इस इलेक्ट्रिक एसयूवी को भारत में सीबीयू (कंप्लीट बिल्ट यूनिट) रूट के जरिए खरीदा जाएगा। EV9 किआ के ग्लोबल लाइनअप में भी एक प्रमुख मॉडल है। EV9 उसी E-GMP प्लेटफॉर्म पर आधारित है, जिस पर EV6 और ह्यूंदै आयोनिक 5 आधारित हैं।

बैटरी, चार्जिंग और रेंज

EV9 में 99.8kWh बैटरी पैक है जिसे डुअल इलेक्ट्रिक मोटर के साथ जोड़ा गया है। यह संयुक्त रूप से 384 hp का पॉवर और 700 Nm का पीक टॉर्क देता है। कंपनी के मुताबिक EV9 सिर्फ 5.3 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है। एक बार फुल चार्ज करने पर ARAI द्वारा प्रमाणित 561 किमी की रेंज देती है। डीसी फास्ट चार्जर से बैटरी को 24 मिनट में 10-80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है।
मेन फीचर्स

EV9 में टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के लिए डुअल स्क्रीन है। इसमें इल्यूमिनेटेड स्टीयरिंग व्हील, डुअल सनरूफ, हेड-अप डिस्प्ले, इलेक्ट्रिक एडजस्टमेंट के साथ दूसरी पंक्ति की कैप्टन सीटें, मसाज फंक्शन, डिजिटल IRVM, V2L, 14-स्पीकर मेरिडियन ऑडियो सिस्टम, डिजिटल चाबी, ओटीए अपडेट, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल स्टीयरिंग व्हील, छह USB टाइप-C चार्जिंग पोर्ट, थ्री-जोन क्लाइमेट कंट्रोल और अन्य बहुत सारे फीचर्स भी मिलते हैं।

सेफ्टी फीचर्स

सुरक्षा के लिहाज से, EV9 में 10 एयरबैग, ऑल-व्हील डिस्क ब्रेक, ABS (एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम) ESC (इलेक्ट्रॉनिक स्टैबिलिटी कंट्रोल), डाउनहिल ब्रेक कंट्रोल, VSM (व्हीकल स्टैबिलिटी मैनेजमेंट), फ्रंट, साइड और रियर पार्किंग सेंसर, 360-डिग्री कैमरा और लेवल 2 ADAS टेक्नोलॉजी जैसे फीचर्स एवेलेबल हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments