गणेश पथिक-एफएनएन ब्यूरो, फतेहगंज पश्चिमी-बरेली। 19 सितंबर से 2 अक्तूबर तक चलने वाले ‘स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा’ अभियान के तहत नगर पंचायत कार्यालय में गुरुवार को अध्यक्ष इमराना बेगम ने सफाई कर्मचारियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई।
अध्यक्ष श्रीमती इमराना ने बताया कि इस पखवाड़े 2 अक्टूबर तक नगर पंचायत के सभी कर्मचारियों, सभासदों और नगरवासियों को स्वच्छता को लेकर जागरूक किया जाएगा। इसी सिलसिले में गुरुवार को नगर पंचायत कार्यालय के मीटिंग हॉल में चेयरमैन इमराना बेगम ने कस्बे के प्रमुख समाजसेवियों,सभासदों और सभी कर्मचारियों को बुलवाकर उन्हें स्वच्छता बनाए रखने के प्रति जागरूक किया।
बताया-बरसात के इस मौसम में कई जानलेवा संक्रामक बीमारियां हो सकती हैं। इसलिए शरीर, घर और आसपास की साफ-सफाई का सभी लोग विशेष ध्यान रखें। सभी को स्वच्छता की शपथ भी दिलाई गई।