मौसम विभाग द्वारा जारी किया गया अलर्ट, पर्वतीय इलाकों में यात्रा के दौरान खास सावधानी बरतने की हिदायत
एफएनएन ब्यूरो, नई दिल्ली। मॉनसून सीजन खत्म होने ही वाला है, लेकिन विभिन्न राज्यों में भारी बारिश हो रही है। पूर्वोत्तर मध्य प्रदेश में डिप्रेशन के चलते मौसम विभाग द्वारा अगले तीन दिन तक मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में भारी से बहुत भारी बारिश होने की आशंका जताई गई है।
आज 12 सितम्बर को पश्चिमी मध्य प्रदेश, 12-13 को दक्षिण-पश्चिम उत्तर प्रदेश, 12 को दक्षिण-पूर्व उत्तर प्रदेश और 12 और 13 सितंबर को उत्तराखंड में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है।
उत्तर पश्चिम भारत के उत्तराखंड, पूर्वी राजस्थान, उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश में इस हफ्ते तक बारिश का दौर जारी रहने वाला है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 12-13 सितंबर, उत्तराखंड में 12 और 13 सितंबर और पूर्वी उत्तर प्रदेश में 12 सितंबर को बहुत भारी बरसात हो सकती है, जबकि उत्तराखंड, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, पूर्वी राजस्थान में 12-13 सितंबर, पूर्वी यूपी में 12 सितंबर को भारी बारिश होगी। यूपी, पूर्वी राजस्थान में 12-15 सितंबर, उत्तराखंड, हरियाणा, चंडीगढ़ में 12-14 सितंबर, हिमाचल प्रदेश में 12 और 13 सितंबर, पश्चिमी राजस्थान में 12 सितंबर को तेज बारिश का अलर्ट है।इन तीन दिनों में विशेष रूप से पर्वतीय क्षेत्रों में यात्रा के दौरान बहुत सावधानी बरतने की भी हिदायत दी गई है।