Sunday, August 3, 2025
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeराज्यउत्तर प्रदेशफिर ट्रेन पलटाने की साजिश, अब कानपुर में ट्रैक पर रखे सिलिंडर...

फिर ट्रेन पलटाने की साजिश, अब कानपुर में ट्रैक पर रखे सिलिंडर से जा टकराई तेज रफ्तार कालिंदी एक्सप्रेस

रविवार रात 8.25 बजे बर्राजपुर-बिल्हौर के बीच हुआ हादसा, मौके से भरा सिलिंडर, बारूद और संदिग्ध तरल पदार्थ मिलने से साजिश की आशंका

एफएनएन, कानपुर। यूपी में कानपुर के पास रविवार रात फिर बड़ा ट्रेन हादसा संयोगवश होते-होते रह गया। अनवरगंज-कासगंज रूट पर कानपुर से भिवानी जा रही तेज रफ्तार कालिंदी एक्सप्रेस (14117) बर्राजपुर और बिल्हौर के बीच पायलट के इमरजेंसी ब्रेक लगाने के बावजूद ट्रैक पर बीचोंबीच रखे भरे हुए एलपीजी सिलिंडर से टकरा गई। अनुमान है कि ट्रेन को पलटाने के लिए ही यह साजिश रची गई थी। ट्रेन के सिलिंडर से टकराने पर तेज आवाज हुई तो यात्रियों में खलबली मच गई और ट्रेन से उतरकर लोग एक-दूसरे से जानकारी लेते देखे गए।

सूचना मिलते ही रेलवे और आरपीएफ अधिकारी मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुट गए। जांच के दौरान उन्हें घटनास्थल से सिलिंडर के अलावा कांच की बोतल, माचिस और एक संदिग्ध झोला भी मिला है। झोले में बारूद जैसी कोई सामग्री थी, वहीं बोतल में संदिग्ध तरल पदार्थ था, जिसकी जांच की जा रही है।

जानकारी मिली है कि अनवरगंज, रावतपुर स्टेशनों से होकर गुजरी कालिंदी एक्सप्रेस ने रविवार रात 8:25 बजे बर्राजपुर स्टेशन के आगे जैसे ही मुंढेरी क्रॉसिंग को पार किया तो लोको पायलट को इंजन से किसी चीज के टकराने की तेज आवाज सुनाई दी। उन्होंने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर गार्ड राजीव कुमार को सूचना दी।

गार्ड ने रेलवे कंट्रोल रूम को मेमो भेजकर घटना की सूचना दी। इस सूचना पर अनवरगंज रेलवे स्टेशन के अधीक्षक, आरपीएफ और अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल पर छानबीन में जुट गए। हादसा बर्राजपुर से करीब ढाई किलोमीटर आगे और बिल्हौर स्टेशन से पांच किमी पहले हुआ।

जांच के दौरान ट्रैक पर लोहे जैसी किसी ठोस-भारी वस्तु के रगड़ने के निशान भी मिले। कन्नौज के आरपीएफ इंस्पेक्टर ओपी मीणा ने ड्रैगन और सर्च लाइट की मदद से रेलवे ट्रैक और आसपास झाड़ियों की जांच की।

बरेली में तैनात आरपीएफ के असिस्टेंट कमांडेंट एमएस खान ने बताया कि मौके से भरा हुआ एलपीजी सिलिंडर, माचिस, बोतल और अन्य संवेदनशील वस्तुएं बरामद हुई हैं। असिस्टेंट कमांडेंट श्री खान खबर मिलते ही बरेली से घटनास्थल के लिए निकल गए हैं। डीआरएम इज्जतनगर के पीआरओ राजेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि घटना की उच्चस्तरीय जांच कराई जा रही है। दुर्घटना के बाद ट्रेन करीब 22 मिनट तक जंगल में ही खड़ी रही। एहतियातन ट्रेन को बिल्हौर स्टेशन पर भी कुछ देर के लिए रोका गया। लखनऊ से बांद्रा टर्मिनस जा रही लखनऊ-बांद्रा एक्सप्रेस को भी बिल्हौर स्टेशन पर रोका गया।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments