श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर बरेली के कई इलाकों के घरों में कराई थी यह अनूठी प्रतियोगिता
एफएनएन ब्यूरो, बरेली। सामाजिक संस्था ‘विकल्प’ द्वारा श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर आयोजित घर-घर श्रीकृष्ण रूपसज्जा झांकी प्रतियोगिता में शास्त्री नगर की सुरभि पाठक को प्रथम और साहूकारा की श्रीजी अग्रवाल को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ।
‘विकल्प’ संस्था के प्रकल्प ‘भोले की पाठशाला’ के तत्वावधान में जन्माष्टमी पर महानगर के अलग-अलग क्षेत्रों में श्रीकृष्ण की लीलाओं पर आधारित श्रीकृष्ण रूपसज्जा झांकी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। गुरुवार को ‘विकल्प’ संस्था के पदाधिकारियों ने सुरभि पाठक के निवास पर जाकर झांकी का अवलोकन किया और उन्हें प्रमाण पत्र प्रदान किया।
इस अवसर पर ‘विकल्प’ संस्था के अध्यक्ष राज नारायण ने कहा कि श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर घर-घर में श्रीकृष्ण की बाल लीलाओं पर आधारित बच्चों की सजीव झांकियां सजाने की लुप्त होती जा रही रचनात्मक प्राचीन परंपरा को पुनर्जीवित करने के अपने लघु प्रयास के रूप में इस प्रतियोगिता का आयोजन कर रही है जिसके सकारात्मक परिणाम भी मिल रहे हैं। इस अवसर पर क्षेत्रीय पार्षद गौरव सक्सेना, हाथी वाले मंदिर के प्रबंधक शिव प्रकाश मिश्रा, डॉ प्रवेश कुमारी उपाध्याय, करिश्मा एवं गौरव कुमार भी उपस्थित रहे।