
गुरबख्श सिंह काका, नानकमत्ता: नगर में कलश यात्रा के साथ श्रीमद् भागवत एवं श्री लक्ष्मी महायज्ञ का आयोजन किया गया। नगर के ओमकार राइस मिल में श्रीमद् भागवत एवं श्री लक्ष्मी महायज्ञ से पहले पूरे नगर में गांजे बाजों के साथ सैकड़ो महिला एवं पुरुष के साथ भव्य कलश यात्रा निकाली गई। स्वामी लक्ष्मण दास जी महाराज भक्तों के साथ कलश यात्रा में शामिल हुए।
कलश यात्रा सितारगंज मार्ग, गुरुद्वारा मार्ग खटीमा मार्ग से होते हुए कथा स्थल पर पहुंची। ओंकार राईस मिल के स्वामी केवी अग्रवाल ने बताया है कि अंतर्राष्ट्रीय कथा प्रवक्ता प्रेममूर्ति पूज्यसन्त श्री रामानुज सम्प्रदायाचार्य स्वामी लक्ष्मण दास जी महाराज के द्वारा श्री भागवत एवं श्री लक्ष्मी महायज्ञ 11 से 17 जुलाई तक सायं चार बजे से 7,30बजे तक भागवत कथा का आयोजन किया जाएगा।18जुलाई को हवन यज्ञ एवं पूर्णहुति के साथ भंडारे का आयोजन किया जाएगा।
भागवत कथा में सुंदर वर्णन करते हुए महाराज ने बताया है कि इस कलयुग में केवल भगवान का नाम जपने भर मात्र से सहज ही भक्ति की प्राप्ति हो जाती है। भागवत कथा मनोज की सभी इच्छाओं को पूरी करती है।
कैलाश चंद्र अग्रवाल, मदन लाल अग्रवाल, राधेश्याम अग्रवाल, लक्खी अग्रवाल, दिनेश अग्रवाल, उमेश अग्रवाल, सुभाष अग्रवाल, मुकेश अग्रवाल, सुरेश अग्रवाल, अनिल अग्रवाल, मनोज अग्रवाल अंकुर अग्रवाल, शुभम अग्रवाल, राजेश अग्रवाल, गौरव अग्रवाल, प्रमोद अग्रवाल, विनोद अग्रवाल, सौरभ अग्रवाल, दीपक, ब्रिजेश, हर्षित, पुलकित, चकित, तुषार, शानू, कूंचित, चिराग, पारुष, मानव ,आदि भक्त मौजूद थे।