एफएनएन, हल्द्वानी: बरसात के साथ-साथ करंट लगने की भी घटनाएं बढ़ गई हैं. चारा काटने की मशीन में आए करंट की चपेट में आकर एक महिला की मौत हो गई. इससे महिला के परिवार में हड़कंप मचा हुआ है. वहीं एक अन्य घटना में बिजली के पोल में करंट दौड़ने से गौवंश की मौत हुई है.
वहीं लालकुआं में बिजली के खंबे में करंट दौड़ने से गौवंश बैल की दर्दनाक मौत हुई है. घटना लाइन पास संजय नगर की है. लोगों का कहना है कि विद्युत विभाग की लापरवाही के चलते हादसा हुआ है. गनीमत रही कि खंबे की चपेट में कोई इंसान नहीं आया. लोगों का आरोप है कि विद्युत खंबे पर बिजली के तार झूल रहे हैं जिसके चलते हादसा हुआ है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची विद्युत विभाग की टीम ने विद्युत तार को ठीक किया है.