एफएनएन, नई दिल्ली। बिहार कंबाइंड एंट्रेंस कॉम्पिटेटिव एग्जामिनेशन बोर्ड (BCECEB) द्वारा आयोजित की गई बिहार आईटीआई एंट्रेस एग्जाम 2024 का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। जिन छात्रों ने इस प्रवेश परीक्षा में भाग लिया था वे तुरंत ही रैंक कार्ड BCECEB की ऑफिशियल वेबसाइट bceceboard.bihar.gov.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। इसके साथ ही आप इस पेज पर नीचे उपलब्ध करवाए गए डायरेक्ट लिंक से भी प्राप्त कर सकते हैं। बिहार आईटीआई कैट 2024 एग्जाम का आयोजन 9 जून 2024 को किया गया था।
अभ्यर्थियों को बता दें कि बीसीईसीईबी की ओर से रैंक कार्ड ओपन मेरिट के अनुसार एवं जनपद के अनुसार अलग-अलग जारी की गई है। इसे डाउनलोड करने के लिए आपको रोल नंबर एवं डेट ऑफ बर्थ दर्ज करना होगा।