Saturday, July 12, 2025
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeराज्यउत्तराखंडआज दिनांक 22 जून को सन्त कबीर जयन्ती पर रम्पुरा में सामूहिक...

आज दिनांक 22 जून को सन्त कबीर जयन्ती पर रम्पुरा में सामूहिक विवाह समारोह

एफएनएन, रुद्रपुर:  आज प्रात कबीर मंदिर में पूजा अर्चना व कबीर जी की मूर्ति पर माल्यार्पण काली मंदिर के पास स्थित से सात घोड़े पर सवार सातों दोनों संपूर्ण रम्पुरा के प्रमुख मार्गों शिव मंदिर 84 घंटा बाद ने सातों कटोरी मंदिर से होते हुए कोतवाली के सामने दुर्गा मंदिर पर विशाल बरात पहुंची वरमाला जयमाला पैरों के साथ ही विशाल भंडारा किया गया दहेज में दिया गया 7बेड 7ड्रेसिंग टेबल 7 वेट 7गद्दे 7 वॉशिंग मशीन 7 एलईडी 7 सिलाई मशीन 7 कुकर 7 साइकिल सभी प्रकार के 51 बर्तन सेट 7 दूल्हा दुल्हन के कपड़े व साड़ियां 7 जगह मिठाईयां 7 डिनर सेट 7 कुर्सी मेज 7 अलमारी 7 बक्सा 7 बेडशीट 7 पिलो 7 प्रेस 7 कंबल 7 वाटर कूलर 7 पंख आदि समान दिया

सद्गुरु कबीर साहब के प्रकट दिवस पर कबीर द्वार पर स्थित कबीर साहेब की प्रतिमा पर पूर्व विधायक श्री राजकुमार ठुकराल के नेतृत्व में रम्पुरा के लोगों ने कबीर साहेब के माल्यार्पण कर आरती की !

इस मौके पर पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने कहा कबीर साहब के दोहे आज भी प्रसांगिक के और आम जनमानस के मानसिक पटल पर अपना प्रभाव छोड़ते हैं इसे समाज में विषमता और बुराइयों का अंत होता है !

इस मौके पर। उत्तराखंड युवा कोली समाज के प्रदेश अध्यक्ष एवं कार्यक्रम संयोजक हिम्मत राम कोली, संजय ठुकराल, ट्रांजिट कैंप लघु उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष संजीव गुप्ता, विकास बंसल, मनोज गुप्ता, सुरेंद्र गुप्ता, राम प्रकाश गुप्ता, किसान नेता तजेंद्र सिंह विर्क, मानसिंह ग्रोवर,

राजू गुप्ता, संतोष दिवाकर, शैलेंद्र कोली, अजय पाल, चंद्रपाल कोली, बनारसी दास कोली,बंटी राजोरिया, हैप्पी चौहान, लालमन लालू, सुरेश कोली, पंकज कोली,बंटी कोली,किशन कोली,चंद्रकली कोली, माया देवी कोली,नीतू कोली, लक्ष्मी कोली, राममूर्ति कोली, जमुना देवी, भूरी देवी, मिथिलेश कोली, विमल रस्तोगी, संजीव गुप्ता ,नत्थू लाल कोली,चंद्रपाल कोली, रामचरण कोली, अमर दास कोली ,पृथ्वीराज कोली,ललित बिष्ट , घनश्याम कोली, विशाल मेहरा, बाबू कोली, मदन कोली, राकेश कोली, कल्लू कोली, मुकेश कोली, प्रताप कोली आदि लोग उपस्थित थे

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments