एफएनएन, रामनगर : रामनगर रानीखेत नेशनल हाईवे 309 आमडंडा क्षेत्र में स्थानीय प्रशासन एवं परिवहन विभाग की संयुक्त टीम ने ओवरलोड वाहनों के खिलाफ अभियान चलाया. प्रशासन की संयुक्त टीम द्वारा अचानक चलाए गए अभियान को लेकर वाहन चालकों में हड़कंप मच गया.
अभियान के तहत 25 वाहनों का चालान कर एक वाहन को सीज करने की कार्रवाई की गई है. अभियान के तहत नियमों की अनदेखी करने वाले वाहन चालकों से परिवहन विभाग द्वारा ₹60,000 तथा पुलिस द्वारा ₹10,000 से अधिक का जुर्माना वसूलने की कार्रवाई की गई है.