एफएनएन, मुंबई: भजन सम्राट अनूप जलोटा और माडल-एक्ट्रेस जसलीन मथारू अक्सर अपनी रिलेशनशिप को लेकर चर्चा में रहते हैं। ऐसे में अब दोनों की दूल्हा और दुल्हन के जोड़े में फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। लेकिन अब 67 साल के अनूप जलोटा और जसलीन की कुछ ऐसी तस्वीर सामने आई हैं जिससे खबरों का बाजार फिर गर्म हो चला है। इन तस्वीरों में अनूप शेरवानी में सजे-धजे, सेहरा पहले नजर आ रहे हैं और जसलीन मथारू भी दुल्हन की तरह सजी संवरी, शादी का जोड़ा पहने दिखाई पड़ रही हैं। सोशल मीडिया पर इन तस्वीरों के आने के बाद इस तरह की खबरें वायरल हो रही हैं।
कहीं पब्लिक स्टंट तो नहीं
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीरों पर अनूप और जसलीन की तरफ से अभी कोई आफिशियल बयान नहीं आया है। ऐसे में ये साफ होना अभी बाकी है कि दोनों वाकई शादी के बंधन में बंध गए हैं या फिर एक बार फिर ये कोई सस्ता पब्लिसिटी स्टंट है। बता दें, अनूप जलोटा तीन शादियां कर चुके हैं। उनकी पहली पत्नी का नाम सोनाली सेठ था। सोनाली भी पेशे से सिंगर थीं। दोनों साथ में लाइव परफार्मेंस भी देते थे। कपल ने अनूप जलोटा के परिवार की सहमति के बिना शादी की थी। हालांकि, बाद में उनका तलाक हो गया था। इसके बाद बीना भाटिया से अनूप जलोटा ने दूसरी शादी की थी। बाद में दोनों ने तलाक ले लिया। बाद में अनूप जलोटा ने तीसरी शादी मेधा गुजराल से की। मेधा डायरेक्टर शेखर कपूर की पहली पत्नी और पूर्व पीएम I.K. के गुजराल की भांजी थीं।
ताजा खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें शुरूआत