एफएनएन, श्रीनगर: इन दिनों देशभर में बढ़ती गर्मी ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. उत्तराखंड के मैदान से लेकर पहाड़ बुरी तरह गर्मी से तप रहे हैं. श्रीनगर में कभी तापमान 37 डिग्री के ऊपर नहीं जाता था, लेकिन अब 41 डिग्री तापमान रिकॉर्ड किया गया है. जिससे विधुत विभाग के ट्रांसफार्मर भी हर 10 मिनट में गर्म हो रहे हैं. ये ट्रांसफार्मर अब अपनी लोड कैपेसिटी भी खो रहे हैं. ऐसे में बिजली आपूर्ति ठप होने लगी है. बिजली व्यवस्था सुचारू रखने के लिए विधुत विभाग कूलरों की मदद से ट्रांसफार्मर को ठंडा और पानी की बोछार कर रहा है.
पहाड़ों में बढ़ा AC लगाने का ट्रेंड
विधुत वितरण खंड श्रीनगर के एसडीओ सचिन सचदेवा ने बताया कि वे पिछले 17 सालों से विधुत विभाग में कार्यरत हैं, लेकिन इस तरह के हालात वे पहली बार देख रहे हैं. भीषण गर्मी के कारण अचानक बढ़ी लोड कैपेसिटी के कारण मेंन पावर ट्रांसफार्मरों का तापमान 80 डिग्री तक पहुंच रहा है. उन्होंने बताया कि पूर्व में लोग AC का प्रयोग कम करते थे, लेकिन अब पहाड़ों में भी AC लगाने का ट्रेंड बढ गया है, जिसके कारण ट्रांसफार्मर हिट हो रहे हैं.
ट्रांसफार्मरों पर हो रहा कूलर और पानी का छिड़काव
सचिन सचदेवा ने बताया कि विधुत विभाग ने इन्हें बदलने के लिए नए हाई पावर के नए ट्रांसफार्मर मंगा लिए हैं, लेकिन चारधाम यात्रा होने कारण इन्हें बदला नहीं जा रहा है. हालांकि उत्तराखंड चारधाम यात्रा के धीमी होने पर, इन्हें जल्द बदल दिया जाएगा. उस दौरान कुछ समय के लिए विधुत आपूर्ति बंद होगी. उन्होंने कहा कि ट्रांसफार्मरों को कूलर और पानी के छिड़काव के जरिये ठंडा किया जा रहा है.