
एफएनएन, नई दिल्ली : लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण में आज 11 राज्यों की 93 सीटों पर 7 मई को मतदान है। इस चरण में कुल 1331 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं। मतदान का समय सुबह 7:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक है।हालांकि, कुछ लोकसभा सीटों पर मतदान शाम 4 बजे खत्म हो जाएगा। लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में उत्तर प्रदेश की 10, गुजरात की 25, कर्नाटक की 14, महाराष्ट्र की 11, मध्यप्रदेश की नौ, असम की चार, बिहार की पांच, छत्तीसगढ़ की सात, पश्चिम बंगाल की चार, दमन दीव और दादरा एवं नगर हवेली की दो सीटों पर मतदान है।
डिंपल यादव ने बीजेपी की नीयत पर उठाए सवाल, जानें क्या कहा?
सैफई में वोट डालने के बाद मैनपुरी से मौजूदा सांसद और सपा उम्मीदवार डिंपल यादव ने कहा, बेरोजगारी, महंगाई बढ़ रही है। भाजपा में नीति और नीयत की अंतर है। आज देश का लोकतंत्र और संविधान बचाने का चुनाव है। ये लड़ाई राजनीतिक विचारधारा की है।
4 जून को पूर्व पीएम बन जाएंगे प्रधानमंत्री मोदी: जयराम रमेश
LIVE Lok Sabha Election 2024 दिल्ली। पीएम मोदी के 100 दिन के प्लान पर कांग्रेस महासचिव संचार प्रभारी जयराम रमेश का कहना है, “वह 4 जून को पूर्व पीएम बन जाएंगे। उन्हें जनादेश नहीं मिलने वाला है। वे यह जानते हैं कि सब दिखावा है। वे बड़े बड़े दावे करते हैं। सच्चाई यही है कि वह 4 जून के बाद आराम से बैठ सकते हैं, क्योंकि उन्हें बाहर कर दिया जाएगा, उन्हें जनादेश नहीं मिलने वाला है.” वह यह जानते हैं। यह सब सिर्फ दिखावा है। वह बड़े-बड़े दावे करते हैं…सच्चाई यह है कि वह 4 जून के बाद आराम से बैठ सकते हैं क्योंकि वह अब पीएम नहीं रहेंगे।