एफएनएन, रुद्रपुर : बाजपुर चीनी मिल ने प्रधान प्रबंधक हरवीर सिंह के नेतृत्व में चीनी रिकवरी प्राप्त करने में कीर्तिमान स्थापित किया है। 23 फरवरी तक चीनी मिल ने 22 लाख 77 हजार 6 सौ कुंतल गन्ने की पेराई कर 2,45,870 कुंतल चीनी का उत्पादन किया है। चीनी मिल के प्रधान प्रबंधक हरवीर सिंह ने बताया कि दिन रात की मेहनत कर मजदूरों ने किसानों के सहयोग से नया कीर्तिमान स्थापित करने में सफलता हासिल की है।
उन्होंने बताया कि दिसंबर में शुरू हुई पराई सत्र में मिल ने चीनी उत्पादन में 10.83% रिकवरी प्राप्त की है, जो अब तक का रिकॉर्ड है। उन्होंने बताया कि पेराई सत्र के दौरान 23 फरवरी तक 22,77600 कुंतल गन्ना पेराई कर 2,45,870 कुंतल चीनी का उत्पादन किया गया है, जबकि पिछले वर्ष 2502000 कुंतल गन्ना पिराई किया गया था।
चीनी मिल ने अपने लॉसेस भी विगत वर्ष के सापेक्ष 0.15% कम करने में सफलता प्राप्त की है। चीनी मिल की स्थापना वर्ष 1959 में हुई थी, तब से 65 साल की लंबी अवधि में चीनी उत्पादन 10.83% रिकवरी प्राप्त कर मिल ने नया कीर्तिमान स्थापित किया है।