एफएनएन, एटा : बीमार मां के लिए क्या कोई बेटा आलू लुटेरा भी बन सकता हैं। जब बेटा मां की दवा लेने के लिए मेडिकल स्टोर पर जाता था तो उसके पास दवा खरीदने के लिए पैसे नहीं होते थे। जब उसको कोई रास्ता नजर नहीं आया तो उसने आलू ट्रक लूटने की योजना बनाई। उसने अपने नौ साथियों के साथ मिलकर आलू ट्रक लूट की घटना को अंजाम दे दिया। यह घटना है एटा जनपद के पिलुआ थाना क्षेत्र का। आज एटा जनपद के पिलुआ थाना पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान आरोपी बेटे और उसके पांच अन्य साथियों को गिरफ्तार कर लिया गया हैए जबकि अभी 4 साथी फरार हैं। फरार आरोपियों पर एसएसपी ने 25.25 हजार का इनाम घोषित किया है।
टीयूवी गाड़ी से लूट को दिया अंजाम
22 सितंबर को आलू से भरा ट्रक अलीगढ़ से कानपुर जा रहा था। इसी दौरान टीयूवी कार सवार बदमाशों ने तमंचे के बल पर ओवरटेक कर ट्रक को रुकवा लिया और ड्राइवर और कंडक्टर को बांधकर जंगल में फेंक दिया। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने ड्राइवरए कंडक्टर को मुक्त कियाए इसके बाद ये लोग ट्रक लेकर फरार हो गए। ट्रक में 645 बोरे भरे थे। पुलिस ने पूरा माल रिकवर कर आरोपियों को सलाखों के पीछे भेज दिया है।