Monday, December 23, 2024
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeराज्यउत्तराखंडनवोदय विद्यालय में पुस्तक महाकुम्भ का किया गया आयोजन, विधायक शिव अरोरा...

नवोदय विद्यालय में पुस्तक महाकुम्भ का किया गया आयोजन, विधायक शिव अरोरा ने किया उद्घाटन

एफएनएन, देहरादून : आज नवोदय विद्यालय रूद्रपुर स्थित प्रांगण में पुस्तक महाकुम्भ आयोजन समिति द्वारा आयोजित प्रथम रुद्रपुर पुस्तक महाकुंभ के कार्यक्रम का उद्घाटन रुद्रपुर के विधायक शिव अरोड़ा, पुलिस उपमहानिरीक्षक योगाम्बर सिंह रावत एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधम सिंह नगर श्री मंजूनाथ टी. सी. द्वारा किया गया।

उत्तराखंड का प्रवेश द्वार, शिवालिक पर्वत श्रृंखला की तराई में बसा रुद्रपुर नगर व्यापार, उद्योग, अध्यात्म और शिक्षा सहित अनेको क्षेत्र में अनुपमता धारण किए हुए हैं। माननीय मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी की “बुके के बदले बुक” की अवधारणा को साकर करने के उद्देश्य से गत 2 वर्षों से टनकपुर में हो रहे पुस्तक मेलों ने मिल के पत्थर का कार्य किया है। शिक्षा, संस्कृति, विज्ञान, अध्यात्म, संगीत, कला आदि के संगम हेतु पुस्तक मेलों के प्रति जनमानस के उत्साह को देखते हुए आयोजन समिति ने उत्तराखंड के प्रत्येक जिले में पुस्तक महाकुम्भ करने का प्राण लिया है।

WhatsApp Image 2023-12-18 at 2.13.14 PM

इस पुस्तक महाकुम्भ मे अनोखी बाल कार्यशाला, प्रसिद्ध विद्वानोंसे सीधा विमर्श, विज्ञान का कोना, 50 से अधिक प्रकाशकों की 50 हज़ार से अधिक पुस्तक, कवि सम्मेलन, नुक्कड़ नाटक, विद्यार्थी प्रतियोगिता, स्थानीय युवा लेखकों का प्रोत्साहन, विभिन्न छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। एवं इस कार्यक्रम मे करियर काउंसलिंग, टॉक विद अचीवर्स, मोटिवेशनल लेक्चरर्स का आयोजन भी किया गया।


इस कार्यक्रम श्री स्नेहपाल जी,डा. शिवेंद्र कुमार कश्यप जी, गजेंद्र सिंह संधू जी, नरेन्द्र जी, डा. राम उजागर सिंह जी, जितेंद्र कुमार जी, समरपाल सिंह जी, श्रीमती हंसा जोशी, विकास शर्मा जी,विवेक सक्सेना,कमलेन्द्र सेमवाल,एसपी क्राइम चंदशेखर घोड़के, सी.ओ.ips निहारिका तोमर, कुंदन सिंह राठौर जी,श्रीमती कंचन जोशी जी, राजकुमार खनिजो जी, गुरमीत सिंह जी, सुभाष वर्मा जी, आयोजन समिति के अध्यक्ष किशोर शर्मा , उपाध्यक्ष रीनू मिश्रा, कोषाध्यक्ष शौर्य अरोड़ा, सचिव निखिलेश शांडिल्य, उपसचिव विनय बत्रा, उपसचिव शोभित राय, मीडिया प्रमुख योगेश वर्मा,नवल तिवारी,राघव तिवारी, संदीप धीर,मनोज मित्तल, एवं साथ ही मानस जायसवाल, भारत भूषण चुघ, नागेंद्र शर्मा,सुरेश कोली, किरण विर्क, स्वाति मिश्रा, बिट्टू चौहान,धर्म सिंह कोली, मयंक कक्कड़, सुनील यादव, आदि लोग मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments